दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुराड़ी में अवैध निर्माण पर हुआ डिमोलिशन, लोगों ने किया विरोध - बुराड़ी डिमोलिशन

दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा के वेस्ट कमल विहार में एसडीएम की टीम ने अवैध निर्माण पर डिमोलिशन किया. कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

बुराड़ी में अवैध निर्माण पर हुआ डिमोलिशन

By

Published : Nov 10, 2019, 12:14 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कॉलोनियों को दिखाया जाता है. खेती की जमीन को कालोनियों में तब्दील करके वहां पर अवैध निर्माण की कार्रवाई भी बड़े पैमाने पर की जा रही है.

बुराड़ी में अवैध निर्माण पर हुआ डिमोलिशन

अवैध निर्माण पर किया डिमोलिशन
इसी तरीके के अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के लिए पिछले कुछ दिनों से एसडीएम की टीम लगातार सतर्क है. इसी के तहत वेस्ट कमल विहार में भी डिमोलिशन करने के लिए एसडीएम की टीम पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची.

लोगों ने किया विरोध
डिमोलिशन के शुरू होते ही वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. कार्रवाई को रुकवाने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ के जुटने की खबर सुनकर स्थानीय निगम पार्षद कल्पना झा भी मौके पर पहुंची. फिलहाल एसडीएम से बातचीत कर तोड़फोड़ की कार्रवाई को रुकवा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details