दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हज जाने वाले यात्रियों की मांग, इसी कोटे से अगले साल हज पर भेजे सरकार

सऊदी अरब सरकार की और से जारी सर्कुलर के बाद अब भारत से जाने वाले हज यात्री हज पर नहीं जा पाएंगे. जिसको लेकर अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से भी घोषणा कर दी गई है. जिसे लेकर हज यात्रा पर जाने वाले लोगों मे काफी निराशा है.

Haj pilgrims going from India will not be able to go on Haj
भारत से जाने वाले हज यात्री हज पर नहीं जा पाएंगे

By

Published : Jun 24, 2020, 4:50 PM IST

नई दिल्ली: सऊदी अरब सरकार की और से जारी सर्कुलर के बाद अब भारत से हज पर जाने वाले हज यात्री इस बार नही जा पाएंगे. जिसे लेकर अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से भी घोषणा कर दी गई है. जिसके बाद हज यात्रा पर जाने वाले लोगों मे काफी निराशा है.

नहीं जा पाएंगे भारत से हज पर जाने वाले हज यात्री

ख्याला के रहने वाले एक हज यात्री ने कहा कि हमने सुना है कि कोरोना महामारी की वजह से हज यात्रा इस बार केंसल कर दी गई है. हम यहां हज कमेटी ये ये कहने आए हैं कि हमे पैसे वापस नही चाहिए, हमारे पैसे हज कमेटी अपने पास रख ले औरअगले साल हज पर भेजा जाए.

अगली बार भेजा जाए

एक और हज यात्री ने कहा कि कई साल की कोशिशों के बाद इस साल हज पर जाने वालों में नाम आया था. जिस की क़िस्त भी जमा करा दी गई थी. परिवार के 5 लोग हज यात्रा पर जाने वाले थे, लेकिन महामारी की वजह से हज यात्रा पर प्रतिबंध लग गया. जिसके बाद हज कमेटी के पास पहुंचे लोगों ने कहा कि अगले साल बिना ड्रा के भेजा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details