नई दिल्ली: दिल्ली की करोल बाग मार्केट भीड़ और जाम के लिए जानी जाती है. मार्केट की मुख्य सड़क पर काफी समय से पार्किंग, ट्रैफिक और अतिक्रमण जैसी समस्याएं बनी हुई थी लेकिन अब प्रशासन ने यहां जरूरी सुधार किए है.
करोल बाग मार्केट का सौंदर्यकरण प्रशासन ने अजमल खान रोड को वाहन मुक्त कर दिया है. अब इस रोड पर कोई गाड़ी या रिक्शा नहीं जा सकेगी. जिससे पैदल चलने वाले लोगों के लिए मार्केट में आना-जाना आसान हो गया है.
रेहड़ी-पटरी वाले हुए बेरोजगार
यहां रेहड़ी-पटरी वालों की संख्या बहुत ज़्यादा है. पटरी वालों का कहना है कि सौंदर्यीकरण को वह भी समर्थन देते हैं लेकिन यहां से हटाये जाने के बाद वो बेरोजगार हो गए हैं.
पटरी वालों ने किया प्रदर्शन
जब ईटीवी भारत की टीम अजमल खान रोड का जायजा लेने पहुंची तो वहां कुछ पटरी वाले प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह यहां पर पिछले 20 सालों से रोजी रोटी कमा रहे हैं लेकिन अब उनको वहां से हटा दिया गया है. उनका कहना है कि उनको हटाकर दूसरे लोगों को बैठाया जा रहा है.
प्रशासन की ओर से गंदगी मुक्त करने के लिए यह कदम उठाया गया. वहीं, मार्केट में लोगों के बैठने के लिए बैनर लगाए गए हैं. साथ ही मार्केट को सुंदर बनाने के लिए गमले भी लगाए गए हैं.
जाम ना लगने से दुकानदार खुश
जब हमने दुकानदारों और खरीददारों से बात की तो लोगों ने कहा कि पहले उन्हें करोल बाग मार्केट में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था. जैसे की चोरी की घटनाएं और खरीदारी करने में कई परेशानी आती थी.
भीड़-भाड़ ज्यादा रहती थी लोगों के चलने के लिए जगह नहीं बचती थी लेकिन अब वे आसानी से शॉपिंग कर पा रहे हैं. दुकानदारों का मानना है कि अगर सड़क पर जाम नहीं लगेगा तो लोग ज्यादा से ज्यादा सामान लेनें आएंगे.