नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर मॉब लिंचिंग का शिकार हुए कारी मोहम्मद उवैस के परिवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड ने पांच लाख रूपये की सहायता राशि दी है. दिल्ली वक्फ बॉर्ड के अध्यक्ष और ओखला से विधायक अमानुल्लाह खान ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर सहायता राशि दी.
गुरुवार को अमानतुल्लाह खान ने कांधला पहुंचकर पीड़ित के परिवार को पांच लाख रूपये की सहायता राशि का चेक दिया है. 27 अगस्त को उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कांधला गांव के कारी मोहम्मद उवैस की पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. उवैस पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बाहर ईयरफोन खरीदने आया था. रेहड़ी पटरी की एक दुकान पर इयरफोन खरीदते समय दुकानदार से बहस हो गई. जिसको लेकर आसपास के दुकानदारों ने इक्कठा होकर मोहम्मद उवैस की पिटाई कर दी.