नई दिल्ली:दिल्ली उर्दू अकादमी ने हिंदी भवन आईटीओ पर मुशायरा जश्न ए जम्हूरियत का आयोजन किया. मुशायरा में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने शिरकत की. मुशायरे की अध्यक्षता उर्दू अकादमी के वाइस चेयरमैन प्रोफेसर शहपर रसूल ने की.
संचालन इकबाल अशर, अहमद महफूज, इकबाल फिरदोसी, अज्म शाकिरी, सुरेंद्र शजर, अना देहलवी, मोइन शादाब शकील आजमी ने अपने शेरी कलाम से दर्शकों को आंनदित किया.
मुशायरे में देशभर के नामवर शायर होते हैं
उर्दू अकादमी दिल्ली का ये सब से बड़ा मुशायरा माना जाता है. इसमें देशभर के नामवर शायर शामिल होते हैं. इसका आयोजन ऐतिहासिक लाल किले में होता रहा है. इस साल कोरोना के कारण इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के जन्मदिन पर किया हवन का आयोजन
लोगों के सख्त विरोध के बाद आखिरकार दिल्ली सरकार इसे सीमित स्तर पर कराने पर मजबूर हुई और आज ये हिंदी भवन में आयोजित हुआ. हिंदी भवन के छोटे हाल मे सीमित दर्शकों के अलावा उर्दू अकादमी दिल्ली के फेसबुक पेज पर दर्शकों के लिए लाइव देखने की सुविधा दी गयी है.