नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार द्वारा समय से पहले ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है. इसके बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी समय से पहले ही शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है. इसके अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय में 13 से 19 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. यूनिवर्सिटी और कॉलेज 20 नवंबर 2023 से दोबारा ओपन होंगे. लेकिन इस बीच एग्जाम और इंटरव्यू के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में आमतौर पर दिसंबर के महीने में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जाती है. लेकिन, इस बार दिल्ली में वायु प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी समय से पहले ही शीतकालीन अवकाश की घोषणा करने का निर्णय लिया है. हालांकि, डीयू में पहले से तय सभी परीक्षाएं और साक्षात्कार बिना किसी बदलाव के आयोजित किए जाएंगे.