नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में ही नमाज पढ़ने परदिल्ली स्टेट हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन डॉ. परवेज मियां ने सबको धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में अपने घरों में नमाज पढ़कर आप सभी ने धैर्य का परिचय दिया है.
ईद के लिए डॉ. परवेज़ मियां ने की अपील ईद पर करें गरीबों की मदद
उन्होंने कहा कि जिस तरह मुसलमानों ने आम नमाजों के साथ जुमे की नमाज, रमजान के अलविदा जुमे की नमाज को घरों में ही अदा किया. इसी तरह ईद की नमाज भी घरों मे अदा करें. डॉ. परवेज़ मियां ने कहा कि ईद के दिन सभी गरीबों की मदद करें.
घरों पर ही मांगे दुआएं
ईद के दिन किसी से भी हाथ मिलाने या गले मिलने से बचें. अगर हमने ऐसा किया तो हम अपने साथ कोरोना वायरस को घर ले आएंगे. उन्होंने कहा कि ईद के दिन लोग बड़ी संख्या मे अपने परिजनों को याद करते हुए कब्रिस्तान जाते हैं. मेरी सभी मुलसमानों से अपील है कि ऐसा न करें. कब्रिस्तान बिल्कुल नहीं जाए. अपने घरों में रह कर ही अपने परिजनों को याद करें और उनके लिए दुआएं करें.