नई दिल्लीः राज्य हज समिति में नए EO ने चार्ज संभाल लिया है. GST विभाग से ट्रांसफर होकर हज समिति में आने वाले जावेद आलम खान से ईटीवी भारत की टीम ने नई जिम्मेदारी और प्रथमिकताओं को लेकर बात की. जावेद आलम खान ने बताया कि ये पद कोई चुनोती नहीं है, बल्कि एक जिम्मेदारी है जिसे मैं अच्छे तरीके से निभाने की कोशिश करूंगा.
दिल्ली के हाजियों को बेहतर व्यवस्था देना प्राथमिकताः जावेद आलम - जावेद आलम खान
दिल्ली राज्य हज समिति के नए ईओ जावेद आलम खान से ईटीवी भारत की टीम ने प्रथमिकताओं को लेकर खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि दिल्ली के हाजियों को बेहतर व्यवस्था देना हमारी प्राथमिकता होगी.
जावेद आलम खान
जावेद आलम खान ने कहा कि हज पर जाने वाले यात्रियों की भलाई के लिए हर मुमकिन काम किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मेरे लिए हज मिशन का यह पहला अवसर है. मैंने लोगों से बात की है. उनसे पूछा है कि वो कमियां बताएं, ताकि हम उन्हें दूर कर सकें.
उंन्होंने कहा कि हज कमेटी में भले ही चेयरमैन का पद खाली है, लेकिन हम सदस्यों की मदद से काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि सरकार जल्द ही हज कमेटी के रिक्त पदों को भरने का काम करेगी.