नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को आतंकी हमले की साजिश रच रहे पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी का नाम मोहम्मद अशरफ उर्फ अली है और वह पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला है. उसके पास से एके-47 और ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर काम कर रहा था.
दिल्ली पुलिस को कुछ दिनों पहले राजधानी में आतंकी हमले का अलर्ट मिला था, जिसके बाद एक्टिव हुई स्पेशल सेल ने बांग्लादेश के रास्ते दिल्ली आए आतंकी को पकड़ लिया. फिलहाल उससे जुड़े लोगों को लेकर पूछताछ चल रही है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली को दहलाने की कोशिश नाकाम, लक्ष्मी नगर से पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार
14 सितंबर को छह आतंकी धरे गए
ऐसा नहीं है कि कोई आतंकी हमले से पहले धरा गया हो इससे पहले बीते 14 सितंबर को ही स्पेशल ने पाक में ट्रेनिंग लेकर आए दो आतंकियों समेत छह को गिरफ्तार किया था. ये आतंकी दिल्ली समेत यूपी, महाराष्ट्र और अन्य जगहों पर ब्लास्ट की साजिश रच रहे थे, जो आतंकी पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए थे, उनसे विस्फोटक और फायर आर्म्स भी बरामद हुआ था. इन दोनों आतंकियों की पहचान ओसामा और जावेद के रूप में हुई थी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों की गिरफ्तारी दिल्ली, यूपी और राजस्थान से हुई थी. दिल्ली पुलिस को खुफिया एंजेंसियों का इनपुट मिला था कि आतंकी अलग-अलग राज्यों में छिपे हुए हैं, जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने अलग-अलग राज्यों में छापेमारी करते हुए छह आतंकियों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें-छह संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली, यूपी समेत कई जगहों पर थी ब्लास्ट की साजिश
पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए आतंकियों ने खुलासा किया था कि बॉर्डर पार से दो अलग-अलग टीम बनाई गई थीं. पहली टीम को दाऊद इब्राहिम का भाई अनीस इब्राहिम ऑपरेट कर रहा था. इसके लिए फंड वो ही मुहैया करा रहा था. इन छह आतंकियों को नवरात्रि और दिवाली के आस-पास ब्लास्ट करने की जिम्मेदारी मिली थी. हालांकि इससे पहले ही वो स्पेशल सेल द्वारा धर लिए गए.
दिसंबर, 2020 में पांच संदिग्ध आतंकी पकड़े गए
दिल्ली में इससे पहले भी कई आतंकी एक साथ पकड़े गए हैं. सात दिसंबर, 2020 को स्पेशल सेल ने पूर्वी दिल्ली के शकरपुर से एनकाउंटर के बाद पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इनकी मंशा नारको टेरेरिज्म के जरिए दिल्ली को दहलाने की थी. इन आतंकियों में से दो पंजाब और तीन कश्मीर से जुड़े हुए थे.