दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उपहार अग्निकांड: सुशील अंसल को पासपोर्ट देने वाले करतार सिंह से पूछताछ - delhi

सुशील अंसल को पासपोर्ट देने वाले करतार सिंह से दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ की है. पुलिस ने इस केस से जुड़ी स्टेटस रिपोर्ट दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की है.

उपहार सिनेमा अग्निकांड: पासपोर्ट वेरिफाई करने वाले अधिकारी से पूछताछ

By

Published : Mar 14, 2019, 6:48 PM IST

नई दिल्ली: उपहार सिनेमा अग्निकांड के दोषी सुशील अंसल के पासपोर्ट वेरिफिकेशन से जुडी़ अहम बात दिल्ली पुलिस ने बताई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पुलिस ने सुशील अंसल के पासपोर्ट को वेरिफाई करने वाले पुलिस अधिकारी करतार सिंह से अहम पूछताछ की है. दिल्ली हाईकोर्ट में दायर अपनी स्टेटस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने ये बात कहीं.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक करतार सिंह के वेरिफिकेशन करने के बाद ही सुशील अंसल को पासपोर्ट जारी किया गया था. 3 अक्टूबर 2018 को दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि सुशील अंसल को पासपोर्ट जारी करने वाले पासपोर्ट अधिकारियों से पूछताछ की जाए. जस्टिस नजमी वजीरी ने विदेश मंत्रालय को आदेश दिया था कि वो उन अधिकारियों की जांच करें जिन्होंने सुशील अंसल को लगातार पासपोर्ट जारी किया.
कोर्ट ने कहा कि 2007 में ट्रायल कोर्ट में अंसल के दोषी ठहराए जाने के बावजूद उसे पासपोर्ट जारी कैसे किया गया था.

याचिका उपहार त्रासदी पीड़ित एसोसिएशन (एवीयूटी) की अध्यक्ष नीलम कृष्णमूर्ति ने दायर की थी. याचिकाकर्ता के वकील विकास पाहवा ने कोर्ट को बताया था कि अंसल ने पासपोर्ट की अतिरिक्त पुस्तिका के लिए आवेदन करते समय जानबूझकर झूठा हलफनामा दिया. उस हलफनामे में अपने दोषी होने के तथ्य को छिपा दिया.

बता दें कि 13 जून, 1997 को दक्षिण दिल्ली के ग्रीन पार्क में उपहार थियेटर में हुए अग्निकांड में 59 लोगों की मौत हो गई थी. उपहार सिनेमा में बॉर्डर फिल्म लगाई गई थी. फिल्म के दौरान आग लगने से दम घुटने से 59 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद मची भगदड़ में 100 से अधिक लोग घायल भी हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details