नई दिल्ली: उपहार सिनेमा अग्निकांड के दोषी सुशील अंसल के पासपोर्ट वेरिफिकेशन से जुडी़ अहम बात दिल्ली पुलिस ने बताई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पुलिस ने सुशील अंसल के पासपोर्ट को वेरिफाई करने वाले पुलिस अधिकारी करतार सिंह से अहम पूछताछ की है. दिल्ली हाईकोर्ट में दायर अपनी स्टेटस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने ये बात कहीं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक करतार सिंह के वेरिफिकेशन करने के बाद ही सुशील अंसल को पासपोर्ट जारी किया गया था. 3 अक्टूबर 2018 को दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि सुशील अंसल को पासपोर्ट जारी करने वाले पासपोर्ट अधिकारियों से पूछताछ की जाए. जस्टिस नजमी वजीरी ने विदेश मंत्रालय को आदेश दिया था कि वो उन अधिकारियों की जांच करें जिन्होंने सुशील अंसल को लगातार पासपोर्ट जारी किया.
कोर्ट ने कहा कि 2007 में ट्रायल कोर्ट में अंसल के दोषी ठहराए जाने के बावजूद उसे पासपोर्ट जारी कैसे किया गया था.