दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामा मस्जिद के पास मीना बाजार में पुलिस ने की मॉक ड्रिल, मचा हड़कंप - ईटीवी भारत

15 अगस्त के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए आर्मी इंटेलिजेंस द्वारा दिल्ली पुलिस को एक टास्क दिया गया था कि वह 8 मिनट के अंदर उनको कंप्लीट करना था.

दिल्ली पुलिस की मॉक ड्रिल ETV BHARAT

By

Published : Aug 11, 2019, 10:48 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 11:13 PM IST

नई दिल्ली:बकरीद और 15 अगस्त से ऐन पहले पूरी दिल्ली के अंदर सुरक्षा को चाक चौबंद किया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने पुरानी दिल्ली के मीना बाजार में मॉक ड्रिल की.

पुलिस ने मीना बाजार में पहुंच कर सिर्फ 3 मिनट 6 सेकेंड में टाइम बम को डिफ्यूज किया.

मीना बाजार में दिल्ली पुलिस की मॉक ड्रिल

इंटेलिजेंस ने पुलिस को दिया था टास्क

दरअसल, पूरी खबर यह है कि 15 अगस्त के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए आर्मी इंटेलिजेंस द्वारा दिल्ली पुलिस को एक टास्क दिया गया था कि वह 8 मिनट के अंदर उनको कंप्लीट करना था.

टास्क में सफल रही दिल्ली पुलिस

इस मॉक ड्रिल के अंदर जामा मस्जिद के मीना बाजार में एक टाइम बम रखा गया था. आर्मी इंटेलिजेंस द्वारा जो डमी टाइम बम था और इस टाइम बम में 8 मिनट का टाइमर सेट किया गया था, जिसे पूरा होने से पहले दिल्ली पुलिस को उसे डिफ्यूज करना था. जिसमें दिल्ली पुलिस सफल रही हालांकि इस पूरे टास्क के दौरान क्षेत्र के अंदर हड़कंप मच गया लेकिन टास्क पूरा होते ही दिल्ली पुलिस ने सभी लोगों को बताया कि यह एक तरह का मॉक ड्रिल था.

सफलतापूर्वक कंप्लीट

बता दें इस तरह के मॉक ड्रिल को दिल्ली पुलिस की सतर्कता को जांचने के लिए ऑर्गनाईस किया गया था और इस मॉक ड्रिल को कंप्लीट करना दिल्ली पुलिस के लिए बेहद अहम था. 15 अगस्त के कार्यक्रम को देखते हुए जिसे दिल्ली पुलिस ने सफलतापूर्वक कंप्लीट किया.

कुल मिलाकर देखा जाए तो दिल्ली पुलिस के द्वारा इस तरह की कार्रवाई हर साल 15 अगस्त के मौके पर की जाती है लेकिन इस साल मिल्ट्री इंटेलिजेंस द्वारा इस तरह के मॉक ड्रिल को ऑर्गेनाइज किया गया, जिसमें दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सफल रही हैं.

Last Updated : Aug 11, 2019, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details