दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कमला मार्केट थाने में सिंगल विंडो काउंटर लॉन्च, मिलेंगी 9 तरह की सुविधाएं - दिल्ली पुलिस

मंगलवार को अनूठी पहल करते हुए सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने सिंगिल विंडो काउंटर की शुरुआत की है. कमला मार्केट थाने में इसकी शुरुआत हुई है. इसके जरिए आम लोगों को 9 तरह की सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी

single window counter at kamla market police station
हुई सिंगिल विंडो काउंटर की शुरुआत

By

Published : Jun 30, 2020, 6:27 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के शिकार बन रहे दिल्ली पुलिस को अब कोरोना से सुरक्षित रखने की कवायद सरकार और प्रशासन ने तेज कर दी है. ऐसा ही कुछ सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने किया. उन्होंने आज कमला मार्केट थाने में बने सिंगल विंडो काउंटर का उद्घाटन किया. जो अपने आप में एक अनूठी पहल मानी जा रही है. सिंगिल विंडो काउंटर पर आम लोगों को 9 तरह की सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी. साथ ही पुलिसकर्मी खुद को कोरोना से भी बचा सकेंगे.

कमला मार्केट थाने में हुई सिंगिल विंडो काउंटर की शुरुआत

'आवश्यकता ही आविष्कार की है जननी'

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी संजय भाटिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि कोरोना काल में आम लोगों का पुलिस से संपर्क कम हो सके और आम लोगों के सभी काम भी सुचारू रूप से हो सकें, इसलिए सिंगल विंडो की शुरुआत की गई है. यह दिल्ली पुलिस का पहला सिंगल विंडो काउंटर है. यहां 9 तरह की सुविधाएं लोगों को मिल सकेंगी. काउंटर के अंदर पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो सभी आने वाले लोगों की समस्या को सुनेंगे और उनसे एप्लीकेशन लेंगे. एप्लीकेशन को फिर स्टरलाइज मशीन में स्टरलाइज किया जाएगा, जिसके बाद उसे संबंधित विभाग में भेजा जाएगा.


कमला मार्केट इंस्पेक्टर की कोशिश


सिंगल विंडो काउंटर की प्रेरणा के सवाल पर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि कमला मार्केट के एसीपी और एसएचओ के प्रयास से इसकी शुरुआत की गई है. आने वाले समय में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के और भी थानों में इस योजना को लागू किया जा सकता है.


9 तरह की मिलेंगी सुविधाएं


1. चोरी की एफआइआर करवाने हेतु


2.शिकायत दर्ज करवाने हेतु


3. खोया गुम होने की रिपोर्ट कराने हेतु


4.नौकर सत्यापन फॉर्म जमा कराने हेतु


5.किराएदार सत्यापन का फॉर्म जमा कराने हेतु


6. केस / प्रॉपर्टी छुड़वाने हेतु


7.दर्ज कराए गए केस / शिकायत की स्थिति जानने के बारे में


8.पुलिस अधिकारी से मुलाकात करने हेतु


9.किसी अन्य प्रकार की सहायता हेतु

ABOUT THE AUTHOR

...view details