दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

15 अगस्त के लिए पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये रास्ते रहेंगे बंद - ईटीवी भारत लाइव

लालकिले में होने वाले 15 अगस्त के समारोह के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पुख्ता इंतज़ाम किए हैं. इस मौके पर कई रास्तों के बंद होने तो कुछ मार्गों का रूट डायवर्ट करने की एडवाइजरी जारी की गई है.

लाल किला etv bharat

By

Published : Aug 11, 2019, 4:37 PM IST

नई दिल्ली: देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. जिसके मद्देनज़र दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 15 अगस्त को होने वाले समारोह के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने लालकिले पर जाने वाले कई रूट्स को डाइवर्ट किया तो वहीं कई रास्तों को आम जनता के लिए बंद भी किया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

स्वतंत्रता दिवस के प्रोग्राम से पहले पुलिस ने फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए सख्त इंतजाम किए हैं. इस बाबत पुलिस ने जगह-जगह रूट डायवर्ट किए है. साथ ही आम जनता के लिए लाल किले के आसपास के कुछ रास्तों को बंद भी किया गया है.

ट्रैफिक एडवाइजरी

ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों को किया बंद

  • नेता जी सुभाष मार्ग से दिल्ली गेट
  • जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल
  • एसपी मुख़र्जी मार्ग से यमुना बाजार
  • चांदनी चौक से लालकिला
  • दरियागंज से रिंगरोड
  • रिंगरोड से नेताजी सुभाष मार्ग

इन तमाम सड़कों को 13 अगस्त रिहर्सल के दौरान और 15 अगस्त सुबह 4 बजे से 11 बजे तक आम जनता के लिए बंद कर दिया जाएगा. इन सड़कों पर सिर्फ वही लोग जा पाएंगे जिनके पास गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया इनविटेशन या गाड़ी पर पार्किंग लेबल लगा होगा.

बॉर्डर से हैवी कमर्शल व्हीकल के आने पर रोक
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए 14 अगस्त की रात 9 बजे से 15 अगस्त तक दिल्ली के किसी भी बॉर्डर से हैवी कमर्शल व्हीकल के आने-जाने पर रोक लगा दी है. साथ ही आईएसबीटी टर्मिनल टर्मिनल पर भी चलने वाली सभी इंटर स्टेट बसें 15 अगस्त सुबह 9 बजे के बाद ही चलेगी. दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त के कार्यक्रम में किसी भी व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक कैमरा, लैपटॉप आदि लाने से मना किया है.

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के कुछ रास्ते बंद
ज्वाइंट सीपी मीनू चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 15 अगस्त को लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर सुबह 6.30 के बाद यात्रियों को चढ़ने और उतरने की सुविधा नहीं मिलेगी. नई दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर कोई यातायात प्रभाव नही पड़ेगा. केवल पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन आने जाने पर कुछ रास्ते बदले गए हैं.

जिनमें रानी झांसी मार्ग, बर्फ खाना चौक से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचा जा सकता है. कस्तूरबा गांधी अस्पताल पहुंचने के लिए अजमेरी गेट, हौजकाज़ी का रास्ता इस्तेमाल किया जा सकता है. कोई दिक्कत न हो इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 01125844444 जारी किया है. फेसबुक ट्विटर के जरिये भी कोई जानकारी पूछी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details