नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जो उन जगहों पर जाकर वारदात करता था, जहां पुलिस की पिकेट नहीं होती थी. वह पहले पुलिस पिकेट की रेकी करता और फिर दूसरे इलाकों में जाकर वारदात करता था.
क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आरोपी गिरफ्तार आरोपी शहजाद वकालत की पढ़ाई कर रहा है. वह नशे के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है. अब तक 20 से ज्यादा आपराधिक वारदातों को वह अंजाम दे चुका था.
ये है पूरा मामला
डीसीपी जी रामगोपाल नायक के अनुसार इंस्पेक्टर शिव दर्शन को सूचना मिली थी कि उत्तर पूर्वी जिला में शहजाद नामक बदमाश का गैंग लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहा है. इसे लेकर क्राइम ब्रांच की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस टीम को पता चला कि सीलमपुर लोहा मार्केट के पास शहजाद अपने किसी साथी से मिलने के लिए आएगा.
सूचना पर एसीपी अरविंद कुमार की टीम ने छापा मारकर स्कूटी सवार बदमाश को पकड़ लिया. उसकी पहचान न्यू सीलमपुर निवासी शहजाद के रूप में की गई. तलाशी में उसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए.
रेकी करने के बाद करता था वारदात
पूछताछ में आरोपी शहजाद ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ स्कूटी और बाइक पर सवार होकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है. उसे इस इलाके में लगने वाली पुलिस पिकेट की अच्छे से जानकारी है.
वह वारदात करने से पहले यह देख लेता था कि पुलिस ने किन जगहों पर पिकेट लगा रखी है. इसके बाद वह अपने साथी के साथ वारदात करने के लिए निकलता था. इसके अलावा कुछ जगह पर उसने पैदल ही. झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया है.
नशे के लिए करता था लूटपाट
शहजाद ने पुलिस को बताया कि वह वकालत की पढ़ाई कर रहा है. वह नशे का आदी है और उसके लिए वह लूटपाट करता है. उसे वर्ष 2018 में भी उसके साथी मोहम्मद रफी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जेल से जमानत पर आने के बाद वह दोबारा अपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा. हाल-फिलहाल में उसने 20 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है.