नई दिल्ली:द्वारका जिला के बिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने एक 15 साल की नाबालिग लड़की को ढूंढ कर उसे सुरक्षित उसके माता-पिता के पास वापस पहुंचाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बिंदापुर थाना एसएचओ की देखरेख में एएसआई मालवा राम अपने इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे.
इस दौरान उन्हें एक 15 साल की एक लड़की के लापता होने के बारे में जानकारी मिली. लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी सुबह से ही लापता है जिसके बाद बिंदापुर थाना में मामला दर्ज कर तुरंत लड़की की तलाश शुरू की गई.