नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रगति मैदान टनल लूट मामले में पटियाला हाउस काेर्ट में 11 बदमाशों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. वारदात के तीन माह के अंदर यह चार्जशीट दाखिल की गई है. वहीं, एक नाबालिग के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस बाेर्ड में रिपोर्ट लगाई गई है. जबकि इस लूट से पहले रेकी करने वाले दो बदमाश अभी भी फरार हैं. पुलिस ने कुल 22 लोगों को इस मामले में गवाह बनाया है.
दरअसल, 24 जून को बाइक सवार चार बदमाशों ने दो कारोबारियों का पीछा कर प्रगति मैदान टनल में दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर 50 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया था. बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों से 25 लाख रुपए बरामद किए थे. वारदात के दौरान दो बदमाश स्कूटी से रेकी भी कर रहे थे. क्राइम ब्रांच ने घटनास्थल के आसपास और चांदनी चौक के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच और काल डिटेल के आधार पर 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया था.