नई दिल्ली:प्रगति मैदान सुरंग में 24 जून को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों द्वारा की गई लूट के मामले में पुलिस ने शनिवार को चार्जशीट फाइल की. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में 11 लोगों को आरोपी बनाया है. कोर्ट तीन अक्टूबर को चार्जशीट पर सुनवाई करेगी. दरअसल, कैब सवार दो लोगों से आरोपियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े 50 लाख से अधिक रुपये लूट लिए थे. जांच में पता चला था कि यह रकम पुरानी दिल्ली के आंगड़िया की थी. हाई सिक्योरिटी वाली प्रगति मैदान टनल में फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े हुई लूट के बाद दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे थे. हालांकि पुलिस ने एक सप्ताह में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
1440 पेज की चार्जशीट:पुलिस ने इस मामले में कुल 1440 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट के अनुसार, कौशिक एन्क्लेव बुराड़ी निवासी उस्मान हिनिस पूरे मामले का मास्टरमाइंड था. उसने ही लूट की साजिश रची थी. साजिश के अनुसार उसका काम सूचना देना था कि किस गाड़ी में पैसा है, किसमें नहीं है. क्राइम ब्रांच ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसने पूछताछ में यह बात कुबूल की थी. उस्मान करीब 7 साल से अमेजन का डिलीवरी ब्यॉय था और कूंचा महाजनी इलाके में ही वह कूरियर ब्यॉय का काम करता था. उसके काम की वजह से उसे पता था कि इस इलाके में कैश का मूवमेंट होता है.