दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रगति मैदान लूट मामले में पुलिस ने दाखिल की 1440 पन्नों की चार्जशीट, 3 अक्टूबर को होगी सुनवाई - security of delhi police

दिल्ली पुलिस ने प्रगति मैदान सुरंग लूट मामले में चार्जशीट दायर कर दी है. इससे पहले पुलिस ने मामले में शामिल सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इन लोगों ने 50 लाख के करीब रुपये लूटे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2023, 10:53 PM IST

नई दिल्ली:प्रगति मैदान सुरंग में 24 जून को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों द्वारा की गई लूट के मामले में पुलिस ने शनिवार को चार्जशीट फाइल की. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में 11 लोगों को आरोपी बनाया है. कोर्ट तीन अक्टूबर को चार्जशीट पर सुनवाई करेगी. दरअसल, कैब सवार दो लोगों से आरोपियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े 50 लाख से अधिक रुपये लूट लिए थे. जांच में पता चला था कि यह रकम पुरानी दिल्ली के आंगड़िया की थी. हाई सिक्योरिटी वाली प्रगति मैदान टनल में फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े हुई लूट के बाद दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे थे. हालांकि पुलिस ने एक सप्ताह में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

1440 पेज की चार्जशीट:पुलिस ने इस मामले में कुल 1440 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट के अनुसार, कौशिक एन्क्लेव बुराड़ी निवासी उस्मान हिनिस पूरे मामले का मास्टरमाइंड था. उसने ही लूट की साजिश रची थी. साजिश के अनुसार उसका काम सूचना देना था कि किस गाड़ी में पैसा है, किसमें नहीं है. क्राइम ब्रांच ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसने पूछताछ में यह बात कुबूल की थी. उस्मान करीब 7 साल से अमेजन का डिलीवरी ब्यॉय था और कूंचा महाजनी इलाके में ही वह कूरियर ब्यॉय का काम करता था. उसके काम की वजह से उसे पता था कि इस इलाके में कैश का मूवमेंट होता है.

ये भी पढ़ें:Drug smuggling in Delhi: द्वारका में 70 लाख का ड्रग्स बरामद, विदेशी नागरिक गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने सुलझाया केस :पुलिस ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए नई दिल्ली जिले की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और उत्तरी जिले की टीमों को भी आरोपियों का पता लगाने का काम सौंपा गया था. तीनों टीम ने साथ मिलकर सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया. वारदात के बाद पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया उसमें आरोप का मास्टरमाइंड उस्मान, उसका चचेरा भाई इरफान, अनुज मिश्रा, कुलदीप, सुमित, प्रदीप और बाला आदि शामिल हैं.

दिल्ली पुलिस

ये भी पढ़ें:नोएडा में फिर अपराधियों ने आम आदमी से लूटे 23 लाख, पुलिस कर रही है मामले की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details