नई दिल्ली:लॉकडाउन के चलते रोजी रोटी के लिए पैसा कमाने वाले लोगों के लिए मुसीबतें पैदा हो गई है. ऐसे ही लोगों के लिए दिल्ली पुलिस फरीश्ता बन रही है. इसी के बीच रविवार को पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट पर दिल्ली पुलिस की ओर से जरूरतमंदो को राशन बांटा गया.
लॉकडाउन: दिल्ली पुलिस का सराहनीय कदम, जरूरतमंदों को बांटा राशन - दिल्ली में लॉकडाउन
लॉकडाउन के चलते दिल्ली में मजदूर और गरीब लोगों के लिए मुसीबतें पैदा होगी है. मुसीबत की इस घड़ी में इन लोगों का साथ दिल्ली पुलिस दे रही है. रविवार को तुर्कमान गेट पर पुलिस ने जरूरतमंदो को राशन बांटा.
दिल्ली पुलिस बांट रही जरूरतमंदो को राशन
एसीपी दरिया गंज वीर सिंह, चांदनी महल थाने के अध्यक्ष बीके सिंह और तुर्कमान गेट पुलिस चौकी के इंचार्ज पवन यादव ने यह सराहनीय काम किया.
बता दें की पूरे देश मे लॉकडाउन की घोषणा के बाद से गरीब मजदूर वर्ग पर रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. जिसके बाद से दिल्ली पुलिस ने ऐसे लोगों को राशन बांटने का फैसला लिया. इसी कड़ी में दिल्ली के अन्य जगहों पर भी राशन दिया जा रहा है.
Last Updated : Mar 29, 2020, 11:11 AM IST