नई दिल्लीःकोरोना के घटते मामलों के बीच दिल्ली पुलिस अभी भी एक्टिव है. लोगों की सुरक्षा को लेकर जारी डीडीएमए की गाइडलाइंस उल्लंघन मामले में आज देर शाम तक 3187 चालान किया गया है. बता दें कि कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनना डीडीएमए ने अनिवार्य कर रखा है. इसका उल्लंघन करते पाये जाने पर चालान काटा जाता है.
डीडीएमए गाइडलाइंस उल्लंघन, दिल्ली पुलिस ने आज दिनभर में 3187 चालान काटे
लोगों की सुरक्षा को लेकर जारी डीडीएमए की गाइडलाइंस उल्लंघन मामले में आज देर शाम तक 3187 लोगों के चालान काटे गए और 599 जरूरतमंद लोगों को मास्क बांटा गया.
देर शाम तक जारी हुए पुलिस के आंकड़ों के अनुसार मास्क न पहनने पर 2653 लोगों का चालान काटा गया. वहीं मास्क न पहनने को लेकर अब तक कुल 6 लाख 50 हजार 768 चालान काटे जा चुके हैं. सार्वजनिक स्थान पर थूकने को लेकर आज एक भी चालान नहीं काटा गया. जबकि थूकने को लेकर अब तक 3774 चालान काटे जा चुके हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मामले में आज 534 लोगों के चालान काटे गए. इस मामले में अबतक 48 हजार 37 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. शाम तक पुलिस द्वारा जारी हुए आंकड़ों के अनुसार अबतक कुल 7 लाख 2 हजार 579 लोगों का चालान काटा जा चुका है. आज 599 जरूरतमंद लोगों को मास्क भी दिया गया. वहीं अब तक 4 लाख 53 हजार 448 लोगों के बीच मास्क बांटा जा चुका है.