दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कनॉट प्लेस में वॉक थान में शामिल हुए पुलिस कमिश्नर, इंडिया गेट से मार्च को दिखाई हरी झंडी - इंडिया गेट से मार्च को दिखाई हरी झंडी

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने 'नशा मुक्त पखवाड़ा अभियान' के तहत कनॉट प्लेस में आयोजित विशेष जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया. 'जिंदगी को हां कहें, नशे को ना कहें', इस स्लोगन के साथ इस मार्च को पुलिस कमिश्नर ने हरी झंडी दिखाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 25, 2023, 2:29 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे 'नशा मुक्त पखवाड़ा अभियान' के तहत आज सेंट्रल दिल्ली में दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने विशेष जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया. यह मार्च इंडिया गेट के पास पार्लियामेंट स्ट्रीट से शुरू होकर पांच किलोमीटर लंबा चला. 'जिंदगी को हां कहें, नशे को ना कहें', इस स्लोगन के साथ इस मार्च को पुलिस कमिश्नर ने हरी झंडी दिखाई. इसमें 5000 लोगों ने हिस्सा लिया.

क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि नशीले पदार्थों के सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में वर्तमान पीढ़ी के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए दिल्ली पुलिस के द्वारा तरह-तरह के प्रयास समय-समय पर किए जा रहे हैं. इसमें पोस्टर और बैनर के साथ-सथ बुलेटिन बोर्ड भी लगाया जाता है. आज उसी का समापन पुलिस स्टेशन पार्लियामेंट स्ट्रीट इलाके में हुआ. उन्होंने कहा कि इस वॉक थान के आयोजन का उद्देश्य आम जनता, खासकर युवाओं को नशे से दूर करके अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है. युवाओं में जागरूकता लाने के लिए टेलीविजन, समाचार पत्र, रेडियो के माध्यम से लगातार प्रचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Drug Free Delhi: दिल्ली को नशा मुक्त बनाने के एलजी ने अफसरों को दिए निर्देश

गौरतलब है कि भारत सरकार की पहल 'नशा मुक्त भारत पखवारा' अभियान के तहत 12 से 26 जून तक दिल्ली में दिल्ली पुलिस जिला और अलग-अलग इकाईयां इसे मना रही है. इस कड़ी में अपराध शाखा की टीम ने अवैध मादक पदार्थों के तस्करों और आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी के साथ-साथ इस तरह के सिंडिकेड का भी भंडाफोड़ कर रही है.

ये भी पढे़ंः नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर दिल्ली पुलिस ने निकाली रैली

ABOUT THE AUTHOR

...view details