नई दिल्लीःदिल्ली पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे 'नशा मुक्त पखवाड़ा अभियान' के तहत आज सेंट्रल दिल्ली में दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने विशेष जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया. यह मार्च इंडिया गेट के पास पार्लियामेंट स्ट्रीट से शुरू होकर पांच किलोमीटर लंबा चला. 'जिंदगी को हां कहें, नशे को ना कहें', इस स्लोगन के साथ इस मार्च को पुलिस कमिश्नर ने हरी झंडी दिखाई. इसमें 5000 लोगों ने हिस्सा लिया.
क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि नशीले पदार्थों के सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में वर्तमान पीढ़ी के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए दिल्ली पुलिस के द्वारा तरह-तरह के प्रयास समय-समय पर किए जा रहे हैं. इसमें पोस्टर और बैनर के साथ-सथ बुलेटिन बोर्ड भी लगाया जाता है. आज उसी का समापन पुलिस स्टेशन पार्लियामेंट स्ट्रीट इलाके में हुआ. उन्होंने कहा कि इस वॉक थान के आयोजन का उद्देश्य आम जनता, खासकर युवाओं को नशे से दूर करके अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है. युवाओं में जागरूकता लाने के लिए टेलीविजन, समाचार पत्र, रेडियो के माध्यम से लगातार प्रचार किया जा रहा है.