दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने इंटरस्टेट ड्रग्स तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़, 1550 ग्राम मलाना चरस बरामद - इंटरस्टेट ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस ने इंटरस्टेट ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से फाईन क्वालिटी की 1550 ग्राम मलाना चरस बरामद की गई है. ये काफी समय से हिमाचल प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर सहित कई क्षेत्रों में ड्रग्स सप्लाई करते थे.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : Dec 27, 2022, 7:56 AM IST

नई दिल्ली : ईस्ट दिल्ली की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने ड्रग पेडलरों के एक ऐसे इंटरस्टेट गैंग का खुलासा करने में कामयाबी पाई है, जो काफी समय से हिमाचल प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर सहित हैदराबाद तक ड्रग्स की सप्लाई में लिप्त थे. इस मामले में पुलिस तीन इंटरस्टेट ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से फाईन क्वालिटी की 1550 ग्राम मलाना चरस बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, आदि वर्मा उर्फ अक्की, सूरज कुशवाहा और सोनू तोमर के रूप में हुई है. ये यूपी के फिरोजाबाद और आगरा के रहने वाले हैं.

डीसीपी अमृता गुगुलोथ के अनुसार, जिले में फैल रहे प्रतिबंधित मादक पदार्थो के जहर को देखते हुए और युवाओं को इसके खतरे से बचाने के लिए एसीपी ऑपरेशन पंकज अरोड़ा की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज, इंस्पेक्टर सतेंदर खारी के नेतृत्व में एसआई नीरज कुमार, एएसआई शैलेश कुमार, ऋषिपाल, महेश, अमरपाल, शैलेश और कॉन्स्टेबल रवि की टीम का गठन किया गया था.

पुलिस टीम ने ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में चरस, हेरोइन और एमडीएमए जैसे महंगे ड्रग्स का सेवन करने वालों के बारे में जानकारियां इकट्ठा की गई. क्योंकि ऐसा पाया गया कि सम्पन्न लोग ही इन महंगे ड्रग्स का सेवन करते हैं, जो पार्टियों के दौरान बढ़ जाती है. न्यू ईयर ईव को देखते हुए पुलिस टीम ने ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के अलग-अलग पबों में नकली कस्टमर को भेज कर वहां इस्तेमाल की जाने वाली ड्रग्स का पता किया. जिसमें उन्हें पार्टियों में ज्यादतर मलाना चरस का इस्तेमाल किये जाने की जानकारी हुई. पुलिस की टीम ने पता लगाया कि यह ड्रग्स हिमाचल प्रदेश से लाई जा रही थी. पुलिस ने हिमाचल में अपने सूत्रों को सक्रिय किया, जिनसे पता चला कि यह ड्रग्स मलाना और कसोल से दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद में सप्लाई की जा रही थी.

इसी कड़ी में पुलिस को गुप्त सूत्रों से ईस्ट दिल्ली, एनसीआर और हैदराबाद में ड्रग्स की सप्लाई में लिप्त यूपी के फिरोजाबाद के रहने वाले दो ड्रग पेडलरों के बारे में जानकारी मिली. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने मयूर विहार फेज- 1 स्थित क्राउन प्लाजा के पास पार्किंग एरिया से दबोच लिया. आरोपियों की पहचान आदि वर्मा उर्फ अक्की और सूरज के रूप में हुई. तलाशी में उसके पास से 1.25 किलोग्राम फाईन क्वालिटी की मलाना चरस बरामद की गई. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. इस मामले में मयूर विहार फेज-1 थाने में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें :नोएडा में जज की गाड़ी ने डिलीवरी बॉय को रौंदा, दोस्तों पर अमानत में खयानत का केस


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका सहयोगी सोनू चरस की खेप लाने के लिए हिमाचल प्रदेश गया हुआ है. इस पर पुलिस उसे रिमांड पर लेकर हिमाचल प्रदेश पहुंची. जहाँ उन्होंने कई जगह छापेमारियां की. चूंकि सोनू मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर रहा था, इसलिए उसका पता लगाना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा था. आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और पुलिस ने उसे 309 ग्राम चरस के साथ उसे दबोच लिया और गिरफ्तारी के बाद दिल्ली लेकर पहुंची.

पूछताछ में आरोपी आदि ने बताया कि उसके पिता भी ड्रग्स के अवैध धंधे में शामिल हैं, लेकिन उसके पिता को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और वो फिलहाल जेल में हैं. पिता के जेल जाने के बाद उसने ड्रग्स के धंधे को संभाला और धीरे-धीरे अपने सप्लाई एरिया को भी बढ़ाया. वहीं आरोपी सूरज और सोनू ने बताया कि वो आसानी से पैसे कमाने की चाह में इसमें लिप्त हो गए. इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में होटल के कमरे में मिली महिला की लाश, साथ आया लड़का गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details