नई दिल्ली: साल 2011 में कथित तौर पर शरद पवार के ऊपर हमला करने वाले आरोपी को आखिरकार दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपी पर कुल दो एफआईआर दर्ज हैं. आरोपी अरविंदर सिंह उर्फ हरविंदर सिंह की उम्र 36 साल है. 11 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने आरोपी को अपने एक मुखबिर की सूचना के आधार गिरफ्तार किया.
एनसीपी अध्यक्ष पर हमला करने वाला हुआ गिरफ्तार ये है पूरा मामला
साल 2011 में एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार के ऊपर कथित तौर पर हमला करने वाले आरोपी अरविंदर सिंह उर्फ हरविंदर सिंह को दिल्ली पुलिस ने आखिरकार 8 साल के लंबे अंतराल के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल साल 2011 में आरोपी हरविंदर सिंह ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को दिल्ली में थप्पड़ मारा था.
कोर्ट की कार्रवाई के दौरान ही आरोपी हरविंदर सिंह अंडर ग्राउंड हो गया था. जिसके बाद कोर्ट के अंदर गैरहाजिर रहने पर उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया और दिल्ली पुलिस भी काफी लंबे समय से आरोपी की खोज कर रही थी. बहरहाल 8 साल के बाद दिल्ली पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना मिली और उस दिन दिल्ली पुलिस की टीम ने अपने खुफिया तंत्र की सूचना के आधार पर एक ट्रैप बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि आरोपी हरविंदर सिंह की उम्र 36 साल बताई जा रही है और यह दिल्ली के स्वतंत्र नगर जे ब्लॉक का रहने वाला है. आरोपी के ऊपर शरद पवार के ऊपर हमला करने के अलावा और एफ आई आर दर्ज जिसमें उसके ऊपर ऑन ड्यूटी पुलिस ऑफिसर के ऊपर हाथा उठाने का आरोप है. बहरहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.