दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फायरिंग कर पेट्रोल पंप के मालिक से मांगा एक करोड़, दिल्ली पुलिस ने दबोचा - Crime incident in Delhi NCR

दिल्ली के रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ ने फायरिंग कर पेट्रोल पंप के मालिक (one crore extortion from petrol pump owner) से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान हरियाणा के झज्जर निवासी रोहित के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 2, 2022, 7:16 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ ने फायरिंग कर पेट्रोल पंप के (one crore extortion from petrol pump owner) मालिक से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता और उसके तीन साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात बदमाश द्वारा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर फायरिंग की सूचना बेगमपुर थाने को दी गई. पुलिस टीम मौके पर वहां पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. इस कड़ी में बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप के मालिक को एक करोड़ रुपए की फिरौती देने की मांग की गई थी, जिसमें शिकायतकर्ता को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी. शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई.

ये भी पढ़ें:गाजियाबादः पॉश इलाके में महिला का हाथ कटकर सड़क पर गिरा, दिल दहलाने वाला हादसा

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ और बेगमपुर थाने की कई टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना का उपयोग करते हुए मुख्य साजिशकर्ता और उसके अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन पुलिस टीम को आगे की जांच में पता चला की इस मामले में एक आरोपी और है जो पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है. पुलिस की टीम को 30 नवंबर को इस आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली और उसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे भी धर दबोचा. डीसीपी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी की पहचान हरियाणा के झज्जर निवासी रोहित के रूप में हुई है. बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details