नई दिल्ली : सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने महंगी गाड़ी चुराने वाले दो ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि इनमें से एक आरोपी शौकत कश्मीर से फ्लाइट के जरिए दिल्ली आता था और चुराई गई गाड़ियों की डिलीवरी लेता था. इसके बाद वह चुराई गई गाड़ियों को खुद ड्राइव करते हुए सोपोर कश्मीर तक ले जाता था. पुलिस ने इनके कब्जे से दो बलेनो, एक स्विफ्ट डिजायर, सैंट्रो कार 10 एसीएम सहित एक पिस्टल बरामद की है.
दो लोगों की हुई गिरफ्तारी
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि AATS की टीम ने जम्मू-कश्मीर के रहने वाले शौकत अहमद और यूपी के शामली के रहने वाले मोहम्मद जुबेर को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी रिंकू नाम के ऑटो लिफ्टर से कम कीमत पर गाड़ियों को खरीदते थे. आरोपी रिंकू उर्फ नूर मोहम्मद चोरी की गाड़ियों पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाने का काम करता था और फिर उन्हें कम कीमत पर शौकत और जुबेर को बेचा करता था. गाड़ियों को चुराने का काम रिंकू अपने सहयोगी जाहिद, वसीम, याकूब के साथ करता था.
लंबे समय से की जा रही थी तलाश
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-NCR क्षेत्र में लग्जरी गाड़ियों की हो रही चोरी के संबंध में AATS की टीम लगातार काम कर रही थी. ACP ऑपरेशन योगेश मल्होत्रा की देखरेख में पुलिस की एक टीम 3 महीने से दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. टीम को यह जानकारी मिली थी शौकत अहमद और मोहम्मद जुबेर कार की डिलीवरी लेने दिल्ली आने वाले हैं, जिन्हें रिंकू उर्फ नूर मोहम्मद से कार की डिलीवरी लेनी थी. लेकिन उसके पहले ही पुलिस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें -सवारी बैठाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, समझौता कराने गये शख्स पर चाकू-तलवार से हमला
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दो ठग गिरफ्तार
इसके साथ ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस टीम ने रेलवे टिकट की जालसाजी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो लोगों को कंफर्म टिकट के नाम पर उनके साथ ठगी करते थे. आरोपियों की पहचान शशि भूषण और हेमंत के रूप में की गई है. इसके साथ ही इन आरोपियों के कब्जे से एक कंफर्म टिकट भी बरामद किया गया है दोनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.