दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हरियाणा से लेकर आया था अवैध शराब, दिल्ली पुलिस ने दबोचा - दिल्ली में शराब तस्कर गिरफ्तार

हरियाणा से अवैध शराब की खेप ले कर दिल्ली आए एक आरोपी को कापसहेड़ा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इसकी पहचान ध्यान सिंह के रूप में हुई है.

alcohol smuggler
alcohol smuggler

By

Published : Mar 29, 2022, 6:02 PM IST

नई दिल्ली :तस्करी कर हरियाणा से अवैध शराब की खेप ले कर दिल्ली आए एक आरोपी को कापसहेड़ा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इसकी पहचान ध्यान सिंह के रूप में हुई है. ये हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है.

साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट मनोज सी. के अनुसार, आरोपी के गाड़ी से 250 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. इसके खिलाफ जहांगीरपुरी थाने में भी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज हैं.

डीसीपी ने बताया कि 26 मार्च की रात, पट्रोलिंग के दौरान कापसहेड़ा थाने के कॉन्स्टेबल विजय और अनुज की टीम जब बिजवासन के सलापुर खैरा के पास पहुंचे थे तो उनकी नजर गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा की तरफ से आ रही एक गाड़ी पर पड़ी. जिस पर पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा दिया, लेकिन गाड़ी चालक, रुकने के बदले गति बढ़ा कर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस टीम ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा कर गिफ्टिंग ग्रीन नर्सरी के पास उसे दबोच लिया.


गाड़ी की तलाशी में बूट स्पेस के पास छिपाकर रखे गए 250 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई. जिसे तस्करी कर हरियाणा से लाया गया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गाड़ी सहित शराब को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया.

जांच में गाड़ी के नम्बर प्लेट के भी फर्जी होने का पता चला. पुलिस ने जब इंजन और चेचिस नम्बर से गाड़ी की जानकारी निकालनी चाही, तो उसे भी खुरचा हुआ पाया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details