नई दिल्ली:द्वारका जिले की पीओ एंड जेल बेल सेल की टीम ने पॉक्सो और ट्रेस पासिंग के मामले में वर्षों से फरार चल रहे एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान गोलू उर्फ वीरू के रूप में हुई है. ये ऊत्तम नगर इलाके का रहने वाला है. बिंदापुर थाने में इसके खिलाफ दर्ज उस मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल कर रह रहा था.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, भगौड़ों के खिलाफ चलाये गए विशेष अभियान के तहत एक टीम का गठन कर उनकी पकड़ के लिए लगाया गया था. पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर भगौड़ों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. साथ ही टेक्निकल के साथ मैन्युअल सर्विलांस की सहायता से उनके लोकेशन को भी ट्रैक करने की कोशिश कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से एक भगौड़े के बारे में सूचना मिली, जो अपने भाई से मिलने के लिए इलाके आने वाला है.
इसे भी पढ़ें:Husband Murdered Wife: दिल्ली में बड़ी बेटी के सामने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार