नई दिल्ली : द्वारका जिले के उत्तम नगर थाने की पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बॉबी मलिक के रूप में हुई है. वह दिल्ली के बक्करवाला इलाके का रहने वाला है. मुंडका थाने में दर्ज मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. आरोपी पुलिस से बचने के लिए 06 साल से फरार चल रहा था.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, भगोड़ों के खिलाफ चलाये गए विशेष अभियान के तहत, एसीपी डाबड़ी, राजबीर लाम्बा और एसएचओ राजेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर गोविंद सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रितेश और कॉन्स्टेबल जितेंद्र की टीम का गठन कर उसकी पकड़ के लिए लगाया गया था.
पुलिस, सूत्रों को सक्रिय कर भगोड़ों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. साथ ही टेक्निकल के साथ मैन्युअल सर्विलांस की सहायता से उसके लोकेशन को भी ट्रैक करने की कोशिश कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से भगोड़ा बॉबी मलिक के बारे में सूचना मिली, जो बक्करवाला का रहने वाला है. पुलिस से बचने के लिए वह उत्तम नगर के शिव विहार स्थित जेजे कॉलोनी में रह रहा है और तीसहजारी कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया है.