नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की टीम ने घर में घुस कर लाखों की चोरी के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपित शख्स की पहचान गुलजार बाबू उर्फ तमन्ना के रूप में की गई है, जो नजफगढ़ के रौशनपुरा इलाके का रहने वाला है. पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए समान भी बरामद कर लिए गए हैं.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि 19 मार्च को छावला थाने की पुलिस को एक शिकायतकर्त्ता ने बताया कि 18-19 मार्च की रात किसी ने उसके घर में घुस कर अलमीरे में रखी सोने की 1 चेन, 1 अंगूठी, चांदी की 4 अंगूठियां और 1 जोड़ी पायल आदि चुरा लिया है. पीड़ित के बयान के आधार पर छावला थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.
डीसीपी ने बताया कि सेंधमारियों की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एसीपी छावला राजबीर सिंह लाम्बा की देखरेख में एसएचओ पंकज कुमार के नेतृत्व में एसआई अमित पुनिया, पीएसआई बंटी, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद पुनिया और अशोक की टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने जांच के दौरान घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी फुटेजों की जांच की. इस दौरान पुलिस एक आरोपी की पहचान करने में कामयाब हुई और फिर उसकी तलाश में जुट गई. उसके बारे में जानकारियों को विकसित करने के लिए सूत्रों को भी सक्रिय किया गया.