नई दिल्ली: होली के दिन दिल्ली एनसीआर का मौसम बहुत ज्यादा सुकून देने वाला रहा. एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ घने बादल आसमान में छाने लगे और शाम होते-होते बूंदाबांदी शूरु हो गई. जिसके बाद मौसम में तब्दीली नजर आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं गुरुवार को भी नोएडा, गाजियाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर में मौसम राहत देने वाला बना हुआ है. आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं. बीते कई दिनों से दिल्लीवासियों को गर्मी सता रही थी. भारत मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो दिनों तक मौसम सुहाना रहने का अनुमान है, लेकिन रविवार से तापमान में फिर इजाफा हो सकता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस, पालम में 14.1 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 13 डिग्री सेल्सियस, रिज में 14.2 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आज यानि गुरूवार को अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.