दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi NCR Rain: जोरदार बारिश से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भरा पानी, धीमी हुई वाहनों की रफ्तार

दिल्ली-एनसीआर में सुबह हुई बारिश से कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं. इससे कई जगहों पर जाम लग रहा है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर जलभराव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 26, 2023, 11:31 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में बुधवार सुबह से हो रही बारिश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर जलभराव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सुबह करीब 7:00 बजे का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक्सप्रेसवे पर जलभराव होने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के कई हिस्सों पर जलभराव की समस्या हो गई है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक्सप्रेस-वे पर जलभराव होने से जहां एक तरफ गाड़ियों की रफ्तार धीमी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ वीडियो में सड़क के बीचों बीच पानी में एक गाड़ी बंद खड़ी भी दिखाई दे रही है. वीडियो में लाल कुआं के आसपास गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली डेडीकेटेड लेन में जलभराव हुआ है.

बता दें कि पहले भी कई बार दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बरसात के दौरान जलभराव की समस्या देखी गई है. 18 मार्च 2023 को भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई थी. डेडीकेटेड दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बारिश का पानी ड्रेन करने के लिए जो होल बनाए गए है उनमें कूड़ा, मिट्टी भर गई थी. जिस कारण कई हॉल ब्लॉक हो गए और हाइवे पर भारी जलभराव हो गया था. NHAI की मेंटेनेंस टीम ने मौके पर पहुंच कर उन सभी होल को साफ किया. कुछ जगह पर पानी की निकासी के लिए ड्रिल से नए होल भी किए गए थे.

ये भी पढ़ें :Delhi weather: दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हो रही झमाझम बारिश, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की शुरुआत होने के बाद कई बार दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के विभिन्न हिस्सों में जलभराव की तस्वीरें सामने आती रही हैं. पिछले साल भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के कई हिस्सों में पानी भरने की खबरें आई थी. एक्सप्रेस वे पर बहुत तेजी के साथ वाहन फर्राटा भरते हैं, लेकिन बारिश का पानी एक्सप्रेसवे पर भरने से वाहनों की रफ्तार कम हो जाती है. साथ ही वाहनों के बंद होने का भी खतरा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें :Noida Weather: भारी बारिश के चलते कई घरों में घुसा पानी, 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details