नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में बुधवार सुबह से हो रही बारिश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर जलभराव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सुबह करीब 7:00 बजे का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक्सप्रेसवे पर जलभराव होने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के कई हिस्सों पर जलभराव की समस्या हो गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक्सप्रेस-वे पर जलभराव होने से जहां एक तरफ गाड़ियों की रफ्तार धीमी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ वीडियो में सड़क के बीचों बीच पानी में एक गाड़ी बंद खड़ी भी दिखाई दे रही है. वीडियो में लाल कुआं के आसपास गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली डेडीकेटेड लेन में जलभराव हुआ है.
बता दें कि पहले भी कई बार दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बरसात के दौरान जलभराव की समस्या देखी गई है. 18 मार्च 2023 को भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई थी. डेडीकेटेड दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बारिश का पानी ड्रेन करने के लिए जो होल बनाए गए है उनमें कूड़ा, मिट्टी भर गई थी. जिस कारण कई हॉल ब्लॉक हो गए और हाइवे पर भारी जलभराव हो गया था. NHAI की मेंटेनेंस टीम ने मौके पर पहुंच कर उन सभी होल को साफ किया. कुछ जगह पर पानी की निकासी के लिए ड्रिल से नए होल भी किए गए थे.