दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंदिर मार्ग पुलिस ने 13 साल से फरार भगौड़ा को किया गिरफ्तार - दिल्ली में एक भगौड़ा गिरफ्तार

दिल्ली की मंदिर मार्ग पुलिस ने 13 साल से फरार एक भगौड़े को गिरफ्तार किया जो यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है. इसके ऊपर साल 2008 में हत्या का मामला दर्ज हुआ था. उसके बाद पटियाला हाऊस कोर्ट ने उसे भगौड़ा घोषित किया था.

मंदिर मार्ग पुलिस
मंदिर मार्ग पुलिस

By

Published : Sep 30, 2021, 3:48 PM IST

नई दिल्ली:मंदिर मार्ग पुलिस ने 13 सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर बच रहे एक भगौड़े को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान नरेश उर्फ जग्गा के रूप में हुई है. यह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला है.

पुलिस के अनुसार अमन विहार थाने में दर्ज 2008 में हत्या के मामले में ट्रायल फेस ना करने पर आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा 2009 में भगौड़ा घोषित किया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मंदिर मार्ग पुलिस के एसआई जय सिंह, एएसआई इंदर सिंह और हेड कॉन्स्टेबल चंद्र की टीम ने ट्रैप लगा कर उत्तर प्रदेश स्थित इसके घर से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-STF ने रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रोहिणी कोर्ट में पेश कर दिया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details