दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Police: 65 साल का बुजुर्ग निकला केशवपुरम डकैती मामले का मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार

नॉर्थ वेस्ट जिला पुलिस ने डकैती मामले में 3 आरोपियों को नोएडा के गांव मोरना गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों की गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस ने लूट, डकैती और वाहन चोरी के एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.

डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा
डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा

By

Published : Aug 16, 2023, 8:19 PM IST

केशव पुरम डकैती केस

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की टीम ने 7 अगस्त को केशवपुरम इलाके के विनायक पतंजलि मेगा स्टोर पर हुई डकैती का पर्दाफाश करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान मोहम्मद कासिम, इलियास और शमीम के रूप में हुई है. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने डकैती के 10 मामले और वाहन चोरी के तीन मामलों का खुलासा किया है.

पहचान छुपाने के लिए पहनते हेलमेट:पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे दुकानों और शोरूम को अपना निशाना बनाते थे. अपनी पहचान छिपाने के लिए वारदात के समय हमेशा हेलमेट पहनते थे. मोबाइल उपयोग नहीं करते थे. वारदात के समय यदि कोई विरोध करता था तो वह अपने हथियार से गोली चलाने से भी नहीं हिचकते थे. घटना के बाद आरोपी घटनास्थल से काफी दूर भाग जाते थे. वे लोग दिल्ली में हर 3 दिन के अंतराल में डकैती करते थे.

तीनों बदमाशों पर पहले से दर्ज मामले:पुलिस ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड मोहम्मद कासिम (65) है. वह पहले हत्या के दो मामलों और डकैती के 5 मामलों में शामिल रहा है. आरोपी इलियास डकैती के 5 मामलों में शामिल रहा है. तीसरा आरोपी शमीम भी डकैत और वाहन चोरी में शामिल रहा है. पुलिस को इनसे दो ऑटोमेटिक पिस्तौल, दो कट्टे, 22 कारतूस, एक चाकू, दो मोटरसाइकिल और दस्तावेज बरामद हुए.

यह था मामला:केशव पुरम इलाके के विनायक पतंजलि मेगा स्टोर में 7 अगस्त को डकैती हुई थी. दोपहर करीब 3:15 बजे हेलमेट पहने चार बदमाश स्टोर में घुसे और हथियारों के बल पर 9000 रुपए और सामान के कुछ पैकेट लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने डकैती की धारा में मामला दर्ज करके जांच शुरू की. पुलिस ने दिल्ली से नोएडा के बीच 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इस दौरान पुलिस को नोएडा के गांव मोरना में संदिग्ध बदमाशों की लोकेशन मिली. फिर क्या गांव के आसपास जाल बिछाकर तीनों आरोपियों दबोच लिया गया.

ये भी पढ़ें:

  1. Crime In DelhI: मच्छी गिरोह के चार बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, मंदिरों को भी बनाते थे निशाना
  2. Crime in Delhi: झपटमारों ने छीना दिल्लीवासियों का चैन, विरोध करने पर रहता है जान का खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details