दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोर्ट का अनोखा फैसला, जमानत के बदले 50 पेड़ लगाने का आदेश - district judge

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को एक अनोखा फैसला सुनाया. छेड़छाड़ के एक आरोपी को अग्रिम जमानत देते हुए उसे एक सरकारी स्कूल में 50 पेड़ लगाने का आदेश दिया. जस्टिस सुनील गौड़ ने स्कूल के प्रिंसिपल को ये निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि पेड़ लगाए जाएं.

50 पेड़ लगाने के आदेश

By

Published : Feb 18, 2019, 11:08 PM IST

कोर्ट ने मामले के जांच अधिकारी को निर्देश दिया कि वे कोर्ट के आदेश की पालना रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करें. आरोपी ने हाईकोर्ट में अग्रिम ज़मानत याचिका दायर की थी. पिछले साल कनॉट प्लेस पुलिस थाने में छेड़छाड़ और बंधक बनाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने दूसरे आरोपियों को नियमित जमानत दे दी थी. इसी आधार पर उसने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी.

50 पेड़ लगाने के आदेश

सुनवाई के दौरान आरोपी ने अपने वकील के जरिये कहा कि वो 25 नीम और 25 पीपल के पेड़ पूर्वी दिल्ली के चंदर नगर के सरकारी स्कूल में लगाएगा. इसके बाद कोर्ट ने उसे अग्रिम जमानत दे दी. कोर्ट ने कहा कि अगर आरोपी साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करता है तो राज्य अग्रिम जमानत खारिज करवाने के लिए कोर्ट आ सकती है.

3 हज़ार पेड़ लगाने का दिया था आदेश
इसके पहले भी 7 फरवरी को हाईकोर्ट ने टू-जी घोटाला मामले में ट्रायल कोर्ट द्वरा आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर याचिका पर जवाब दाखिल नहीं करने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पांच आरोपियों को तीन-तीन हजार पेड़ लगाने का आदेश दिया था।

ABOUT THE AUTHOR

...view details