दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार बताए 1 हजार से ज्यादा जल निकायों का संरक्षण कैसे करेगी- HC - petition

दिल्ली की इकोलॉजिकल एंड हाइड्रोलॉजिकल संतुलन को ठीक करने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई हुई. जल निकायों का संरक्षण कैसे हो? इसके लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को हलफनामा जारी करने का आदेश दिया है.

दिल्ली हाईकोर्ट

By

Published : Jul 5, 2019, 5:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने पुराना किला झील के पुनरुद्धार के लिए दायर याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि उप-राज्यपाल ने दिल्ली के सभी वेटलैंड्स के संरक्षण और उनके प्रबंधन के लिए वेटलैंड अथॉरिटी का गठन किया है.
हाईकोर्ट ने अपने पहले के आदेश में वेटलैंड अथॉरिटी का गठन करने का आदेश दिया था. इसी आदेश का पालन करते हुए वेटलैंड अथॉरिटी का गठन किया गया है.

'सरकार जारी करें हलफनामा'
दिल्ली सरकार के वकील गौतम नारायण ने सुनवाई में कहा कि राज्य सरकार ने 23 अप्रैल को वेटलैंड अथॉरिटी का गठन कर दिया था. तब कोर्ट ने पूछा कि आप एक हजार से ज्यादा जल निकायों का संरक्षण कैसे करेंगे. सरकार इस संबंध में एक हलफनामा दाखिल करे.

संतुलन को ठीक करने के लिए दायर की थी याचिका
वकील सौरभ कंसल और पल्लवी कंसल के जरिए यशपाल सिंह ने याचिका दायर की है. दायर याचिका में दिल्ली की इकोलॉजिकल एंड हाइड्रोलॉजिकल संतुलन को ठीक करने के लिए कदम उठाने की मांग की गई है.
याचिका में दिल्ली के जल निकायों के संरक्षण के लिए उठाए गए कदमों की रिपोर्ट तलब करने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details