नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के कल्चरल हब आईएनए स्थित दिल्ली हाट को नया स्वरुप दिया जा रहा है. जी 20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए इसके पुराने ढांचे का मेकओवर किया जा रहा है. जून तक इसके मेकओवर का काम पूरा कर लिया जाएगा. दिल्ली हाट का नया रूप देशी व विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकेगा. करीब 28 साल बाद दिल्ली पर्यटन विभाग इसका सौंदर्यीकरण करवा रहा है. मार्केट प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि आगामी जी-20 से पूर्व यहां की साज सज्जा का काम पूरा कर लिया जाएगा. ताकि बाजार में अधिक से अधिक विदेशी पर्यटक खरीदारी करने आ सकें.
आईएनए दिल्ली हाट दिल्ली में पर्यटन का भी मुख्य केंद्र है. यहां देश भर से आने वाले बुनकर और शिल्पकार बिचोलियों के बिना सीधे ही ग्राहकों को अपने हस्तशिल्प उत्पाद बेचते हैं. आइएनए मार्केट के सामने 1994 में इसे बनाया गया था. इस बाजार में पहुंचकर संपूर्ण भारत के दर्शन एक साथ हो जाते हैं. दिल्ली हाट में देशभर के सभी राज्यों का हैंडिक्राफ्ट, हैंडलूम और स्वादिष्ट भोजन मिलता है. एक जगह पर ही एक साथ भारत के अलग अलग राज्यों की संस्कृति की झलक दिखाई देती है.
ये भी पढ़ें:NIA गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब से दिल्ली ला रही, पटियाला हाउस कोर्ट करेगी पेश