नई दिल्ली:1 दिसंबर को भारत ने G20 की अध्यक्षता संभाली (India took over presidency of G20). इंडोनेशिया के प्रधानमंत्री जोको विदोदो ने G20 की अध्यक्षता भारत को सौंप (Indonesia handed over chairmanship of G20 to India) दी है. इसके चलते शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) ने शिक्षा मंत्रालय के आदेश पर स्कूलों को इसके बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए कहा है.
स्कूलों को जारी एक सर्कुलर में उनसे G20 के महत्व को उजागर करने और बच्चों को इसके बारे में जागरूक करने को कहा गया है. स्कूलों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में जी 20 के सदस्यों, इसके लोगों के पीछे के तर्क और इसकी थीम के बारे में जानकारी दी गई है. स्कूलों को इससे संबंधित सर्कुलर भेजा गया है, जिसमें स्कूलों से कहा गया है कि वे कक्षाओं में छात्रों को पंपलेट पढ़कर सुनाएं और उन्हें वितरित भी करें. स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि G20 से संबंधित गतिविधियों को स्कूलों के कंडक्ट किया जाए.
ये भी पढ़ें:छात्र हो जाएं तैयार, दिल्ली में गुरुवार से दो पाली में होगी प्री बोर्ड की परीक्षा
छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया गया है कि बच्चों को G20 और भारत की अध्यक्षता के तहत इसके महत्व के बारे में शिक्षित और संवेदनशील बनाने के लिए दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक शिक्षा निदेशालय द्वारा स्कूल/ज़ोनल/जिला और राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.