नई दिल्ली: दिल्ली की जनता पर बढ़ते बिजली बिलों की मार को देखते हुए सोशल एक्टिविस्ट इरशाद कुरैशी बाबा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की जनता को राहत देंगे और अगस्त तक बिजली के बिल नहीं आएंगे. लेकिन 4 महीने से खाली बैठे दिल्लीवालों को बिजली कंपनी ने बड़े-बड़े बिजली के बिल भेज दिए हैं. एक गरीब आदमी जो आदमनी नहीं होने से अपने बच्चों को स्कूल फीस अदा नहीं कर पा रहा है, वो इतने बढ़े हुए बिजली के बिल कहां से अदा करेगा.
केजरीवाल सरकार ने बिजली का बड़ा करंट दे दिया है: इरशाद बाबा - सीएम केजरीवाल
सोशल एक्टिविस्ट इरशाद कुरैशी बाबा ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से काम कारोबार से परेशान दिल्लीवालों को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बिजली का बड़ा करंट दे दिया है. एवरेज और रेटिंग दोनो बढ़ी हुई है. कहां से एक आम आदमी इतने बड़े बिल अदा करेगा.
इरशाद बाबा
इरशाद बाबा ने कहा कि केजरीवल सरकार ने राशन देकर दिल्ली वालों को राहत दी, लेकिन अब बिजली कंपनियां बड़े-बड़े बिल भेज रही है. जिसमें एवरेज और रेटिंग दोनों बढ़ी हुई आ रही है. लोगों के पास काम कारोबार नहीं है, वो जिनके घर में चूल्हे मुश्किल से जल पा रहे हैं वो कहां से बिजली कंपनियों को बिल अदा करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरी दिल्ली सरकार और केंद्र के ऊर्जा मंत्री से अनुरोध है कि वो इस विषय पर ध्यान दें और दिल्लीवालों के लिए राहत का ऐलान करें.