दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Teachers Day 2023: आतिशी ने मनीष सिसोदिया को कुछ इस तरह से किया याद

शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने पुर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को याद किया है. उन्होंने एक्स पर भावुक ट्वीट किया है. आतिशी ने लिखा कि 'मनीष सिसोदिया टीम एजुकेशन के लीडर है'. उनके साथ गुजारे हर वक्त में उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2023, 1:01 PM IST

नई दिल्ली: शिक्षक दिवस के अवसर पर लोग अपने-अपने शिक्षकों को याद कर रहे हैं. राष्ट्रपति द्वारा देश भर से चुने गए 75 शिक्षकों को पुरस्कार दिया गया. वहीं दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को याद कर रही हैं. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट करके मनीष सिसोदिया को याद करते हुए लिखा कि मनीष टीम एजुकेशन के लीडर हैं. उनके साथ गुजारा हर पल सीखने और जानने का एक मौका रहा है. आज शिक्षक दिवस के मौके पर, मैं मनीष सर को भी शुभकामनाएं देती हूं. वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग से लेकर सुविधाओं तक, उनकी बदौलत, आज केजरीवाल सरकार दिल्ली के शिक्षकों के लिए इतने बड़े कदम उठा पाई है.

शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी को शिक्षा विभाग के साथ सिसोदिया के पास रहे 18 विभागों में से अधिकतर विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सिसोदिया को शराब घोटाले में उनकी कथित भूमिका के लिए पहली बार 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था तब से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं. इससे पहले हाईकोर्ट ने 30 मई को उन्हें जमानत देने से इनकार कर चुका है. उन्हें ईडी द्वारा दर्ज मामले में 9 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में हैं.

राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज केस में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. हाईकोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी से मिलने के लिए एक दिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक की छूट दी थी. तब सिसोदिया दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पत्नी से मिले थे. उस दौरान सिसोदिया की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी कर सिसोदिया से मुलाकात के दौरान पुलिसकर्मियों की मौजूदगी को लेकर अपना दर्द जाहिर किया था.

ये भी पढ़ें :Teachers Day 2023: यमुना खादर इलाके में झोपड़ी में स्कूल चलाकर बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहे सतेंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details