दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नर्सरी दाखिला: शिक्षा विभाग का आदेश- सभी निजी स्कूलों को 8 दिसंबर तक डीडीई को भेजना होगा सीटों का ब्यौरा - नर्सरी दाखिला

Nursery Admissions 2024-25: दिल्ली के सभी निजी स्कूलों को 8 दिसंबर तक प्रत्येक कक्षा की कुल सीटें, सामान्य श्रेणी की कुल सीटें और 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर व वंचित वर्ग की सीटों का ब्यौरा देना होगा. साथ ही स्कूलों को यह ब्यौरा अपने नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराना होगा.

नर्सरी दाखिला: शिक्षा विभाग का आदेश
नर्सरी दाखिला: शिक्षा विभाग का आदेश

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2023, 6:45 PM IST

नई दिल्ली: आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए निजी स्कूलों में नर्सरी से लेकर पहली कक्षा की सामान्य सीटों पर दाखिला को लेकर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इस दाखिला प्रक्रिया में कोई भी निजी स्कूल मनमानी न करे इसको लेकर शिक्षा निदेशालय अलर्ट है. शिक्षा विभाग अपनी सर्कुलर में सभी स्कूलों को सीटों की जानकारी नहीं छिपाने का सख्त निर्देश दे रखा है. स्कूलों को सार्वजनिक तौर पर सीटों का ब्यौरा देना होगा.

स्कूलों की सीटों का सत्यापन भी निदेशालय करेगा. निदेशालय की निजी स्कूल शाखा ने स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं. जिसके अनुसार प्रवेश स्तर की कक्षाओं की सीटों की संख्या पिछले तीन शैक्षणिक सत्र 2021-22, 2022-23 और 2023-24 की उच्चतम संख्या से कम नहीं होनी चाहिए. स्कूल प्रवेश स्तर की कक्षाओं के साथ स्कूलों में सीटों की उपलब्धता की सूचना को आवश्यक तौर पर निदेशालय के मॉड्यूअल पर घोषित करेंगे.

स्कूलों को 8 दिसंबर तक देना होगा सीटों का ब्यौरा:स्कूलों को सीटों का ब्यौरा अपने नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराना होगा. साथ ही आठ दिसंबर तक स्कूल प्रमुखों को संबंधित उप शिक्षा निदेशक (डीडीई) को भी एक प्रारूप पर सीटों की जानकारी देनी होगी. इसमें स्कूलों को प्रत्येक कक्षा की कुल सीटें, सामान्य श्रेणी की कुल सीटें और 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर व वंचित वर्ग की सीटों का ब्यौरा देना होगा. इसके बाद सीटों का सत्यापन डीडीई करेगा. उसके बाद सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशक (डीडीई) 19 दिसंबर तक स्कूलों द्वारा घोषित सीटों को लेकर ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध कराई जानकारी की तुलना करेंगे, जिसमें सीटों की पूर्णता से लेकर सीटों की गणना का उप शिक्षा निदेशकों द्वारा सत्यापन किया जाएगा.

दाखिला आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर: दाखिले के लिए अभिभावक 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर दाखिले को लेकर अभी तक 1731 स्कूलों में से शनिवार शाम पांच बजे तक 1602 स्कूल दाखिला मानदंड और अंक अपलोड कर चुके हैं. 129 स्कूलों द्वारा जानकारी अपलोड करना बाकी है. स्कूलों को यह सूचना 20 नवंबर तक अपलोड करनी थी. लेकिन, स्कूलों द्वारा अभी तक यह प्रक्रिया जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details