दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime News: नांगलोई में TSR ड्राइवर से लूट, छावला में सूने घर में सेंधमारी

दिल्ली पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई (Delhi crime news) कर रही है. इसी कड़ी में नांगलोई पुलिस ने TSR ड्राइवर से लूट (Robbary with TSR driver) करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं छावला पुलिस ने सूने घर में चोरी (burglary in deserted house) करने वाले एक चोर को गिरफ्तार (burglar arrested by chhawala police) कर चोरी की गई लाखों की ज्वेलरी बरामद की है.

delhi-crime-news-regarding-robbary-with-tsr-driver-and-burglary-in-deserted-house-in-chhawala
Delhi crime news

By

Published : Oct 5, 2021, 5:03 PM IST

नई दिल्ली :नांगलोई पुलिस ने TSR ड्राइवर से लूट (Robbary with TSR driver) मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान शराफत अली के रूप में हुई है. ये जेजे कॉलोनी नांगलोई का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, 2 अक्टूबर की रात पीड़ित ड्राइवर प्रेम नगर से यात्री को छोड़कर वापस लौट रहा था. इसी दौरान कैंप नम्बर एक के फुटओवर ब्रिज के पास एक युवक उसके पास पहुंच कर पीरागढ़ी छोड़ने की बात करने लगा. तभी अचानक पीछे से उसके 3 साथी आये और उससे मोबाइल और पर्स सहित कैश आदि लूट कर फरार हो गए.

वहीं, मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश की. इसी दौरान उनकी नजर सड़क किनारे मौजूद चारों आरोपियों पर पड़ी, जो पुलिस को देखकर भागने लगे. तभी पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा कर एक को दबोच लिया (nangloi police arrested robber) जबकि बाकी आरोपी भागने में सफल रहे. पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गये 550 रुपये और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-300 रुपये के लिए हत्या करने वाला निकला नाबालिग, पकड़े गए चार आरोपी

सूने घर में सेंधमारी करने वाला चोर गिरफ्तार (Delhi crime news)
छावला थाने की पुलिस टीम ने घर से लाखों की चोरी (burglary in deserted house) के मामले में 1 बर्गलर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान हनी के रूप में हुई है, यह गोयला खुर्द इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से चोरी के 2 गोल्ड नेकलेस, 2 गोल्ड रिंग, कॉइन, मैडल्स, मोबाइल, टैब और 35 हजार कैश बरामद किया गया है.

मामूली कहासुनी में सुआ घोंपकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को 25 सितंबर को दी गई शिकायत में श्याम विहार फेज 1 की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि 20 सितंबर को वह अपनी दोस्त के साथ करनाल, हरियाणा गई थी. जब 25 सितंबर को वह वापस लौटी तो उसने अपने घर का लॉक टूटा पाया. अंदर जाकर देखने पता चला कि घर में रखी हुई गोल्ड ज्वेलरी, 50 हजार कैश और मोबाइल- टैब गायब (Theft in Shyam Vihar Phase 1) है. जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पकड़ के लिए पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के साथ लोकल इंटेलिजेंस को एक्टिवेट किया और आखिरकार 3 अक्टूबर की रात पुलिस ने ट्रैप लगा कर चोर को धर दबोचा (burglar arrested by chhawala police).

ABOUT THE AUTHOR

...view details