दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली क्राइम: दिनदहाड़े ऑफिस में घुसकर लूट की कोशिश - दिनदहाड़े ऑफिस में घुसकर लूट

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अपराध की घटनाएं हुई हैं. कहीं दिनदहाड़े ऑफिस में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश हो, कहीं ठगी का मामला हो या फिर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने की घटना हो. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

ऑफिस में घुसकर लूट की कोशिश करने वाले गिरफ्तार
ऑफिस में घुसकर लूट की कोशिश करने वाले गिरफ्तार

By

Published : Aug 9, 2021, 12:55 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अपराध की घटनाएं हुई हैं. बिंदापुर में दिनदहाड़े ऑफिस में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई, राजौरी गार्डन में एमडी में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी और सीलमपुर में व्यापारी के घर में बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.

बिंदापुर थाना इलाके में 5 अगस्त को दिनदहाड़े एक बिजनेस ऑफिस में गोली चलाकर लूट की कोशिश के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए STF की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. जिसके खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत कारवाई की जा रही है.

ऑफिस में घुसकर लूट की कोशिश करने वाले गिरफ्तार

डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान देवा और सागर के रूप में हुई है. यह दोनों बिंदापुर और सेवक बिहार के रहने वाले हैं जबकि तीसरा उत्तम नगर इलाके का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार अब इस मामले में चौथे फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डीसीपी ने बताया कि 5 अगस्त को बिंदापुर थाना इलाके के मटियाला में स्थित एक ऑफिस में तीन युवक मास्क पहनकर घुसे और कैशियर को कब्जे में लेने के लिए फायरिंग की, लेकिन कैशियर की सूझबूझ से लूट की वारदात को अंजाम दे नहीं पाए और अफरा-तफरी में तीनों वहां से पैदल ही भाग गए. जिस स्कूटी पर तीनों आए थे जांच में पता चला कि वह दो दिन पहले राजापुरी इलाके से चुराई गई थी.

ये भी पढ़ें-लाखों की ठगी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, लोगों को ऐसे देते थे चकमा

वहीं राजौरी गार्डन इलाके में MBBS डॉक्टर के साथ उसके बेटे को MD में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई. हालांकि सुभाष नगर चौकी पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है.

एडमिशन के लिए एक करोड़ रुपये की बात तय हुई थी. आरोपी ने पीड़ित से 24 लाख रुपये एडवांस में लिए थे. वहीं एडमिशन नहीं मिलने पर 7 लाख रुपये वापस कर दिये और फिर फोन उठाना बंद कर दिया. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया और 7 अगस्त को दिल्ली लाया गया.

ये भी पढ़ें-25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए खुद को किया था घायल

इसके अलावा उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सीपीए ब्लाक में एक बुजुर्ग महिला और मासूम बच्चे को बंधक बनाकर बिजली के तार के कारोबारी के घर से लाखों की लूट की गई. दो अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित परिजनों का कहना है कि वारदात के समय वो लोग किसी रिश्तेदार के घर गए हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details