नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार को कोरोना संक्रमित सात मरीजों की मौत हो गई है. इनमें से तीन मरीजों की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना पाया गया है. जबकि दो मरीजों की मौत का कारण अन्य बीमारी है. दो मरीजों की मौत से संबंधित रिपोर्ट अभी अस्पताल से आनी बाकी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1040 नए मरीज मिले. साथ ही 1320 मरीज ठीक हुए. जबकि संक्रमण दर 22.74 प्रतिशत से घटकर 21.16 प्रतिशत हो गई. 4915 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. इसके साथ ही नए मामलों की तुलना में अधिक मरीज ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या 4995 से घटकर 4708 हो गई है. इनमें से 3384 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
कोरोना संक्रमित 283 और 22 कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 113 मरीज आईसीयू, 103 आक्सीजन सपोर्ट पर और 13 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 230 मरीज दिल्ली के और 53 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 305 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 977 बेड में से अब सात हजार 672 बेड खाली हैं.