नई दिल्ली:पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के कपड़ों पर टिप्पणी की है. पंजाब के सीएम की ये टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इसका जवाब सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सीएम के बयान के वीडियो को रिट्वीट कर लिखा कि चन्नी साहब आपको मेरे कपड़े पसंद नहीं हैं तो कोई बात नहीं. जनता को पसंद हैं. इसके बाद केजरीवाल ने लिखा कि कपड़े छोड़िए चन्नी साहब आप ये बताइए अपने वादे कब पूरे करेंगे. सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर चार वादे भी लिखे.
केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा,
चन्नी साहिब, आपको मेरे कपड़े पसंद नहीं. कोई बात नहीं. जनता को पसंद हैं, कपड़े छोड़ो. ये वादे कब पूरे करोगे?