नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्याज के दाम इन दिनों आसमान को छू रहे हैं. भाव सौ रुपये किलो तक पहुंच गया है. विपक्ष इस मसले को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ लगातार आक्रमक रुख दिखा रहा है.
प्याज की बढ़ती कीमतों के लेकर भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने अजमेरी गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की.
'मोदी जी ने मिस्र से मंगवाया था प्याज, केजरीवाल सरकार ने लेने से कर दिया इंकार'
राजधानी दिल्ली में इन दिनों प्याज के दाम सौ रुपए किलो तक पहुंच गए हैं. इसी के चलते आज भाजपा नेता और सांसद विजय गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अजमेरी गेट पर विरोध प्रदर्शन किया.
लगाए केजरीवाल सरकार पर आरोप
ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान गोयल ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार जनता के लिए बिल्कुल भी काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में मिस्र से प्याज मंगवाया था और इसके बाद जिन-जिन राज्यों में प्याज की दिक्कत थी, उनसे प्याज की खेप के बारे में पूछा गया था ताकि प्याज की आपूर्ति की जा सके, लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. साथ ही जब पूछा गया तो दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार की मदद लेने से साफ इंकार कर दिया.