दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP का मिशन 2019: सभी सीटों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी का एलान - loksabha election

मनोज तिवारी ने जो लिस्ट जारी की है. उसके अनुसार चांदनी चौक से अनिल कुमार गुप्ता, उत्तर पूर्वी दिल्ली से भोला नाथ विज, पूर्वी दिल्ली से राजीव बब्बर, नई दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से मूलचंद चावला, पश्चिमी दिल्ली से अभय वर्मा और दक्षिणी दिल्ली से आशीष सूद को प्रभारी बनाया गया है.

BJP का मिशन 2019: सभी सीटों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी का एलान

By

Published : Mar 4, 2019, 5:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने लोकसभा चुनावों को लेकर दिल्ली की सातों सीटों पर प्रभारियों का एलान कर दिया है. लोकसभा प्रभारियों के साथ-साथ हर सीट पर सह-प्रभारी का भी एलान किया गया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी 6 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है.


मनोज तिवारी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिस्ट जारी करते हुए कहा, ' लोकसभा चुनाव 2019 के सफल संचालन के लिए घोषित किए गए लोकसभा प्रभारी और सह प्रभारी गण को बधाइयां. अबकी बार 400 पार.'


आपको बता दें, मनोज तिवारी ने जो लिस्ट जारी की है. उसके अनुसार चांदनी चौक से अनिल कुमार गुप्ता, उत्तर पूर्वी दिल्ली से भोला नाथ विज, पूर्वी दिल्ली से राजीव बब्बर, नई दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से मूलचंद चावला, पश्चिमी दिल्ली से अभय वर्मा और दक्षिणी दिल्ली से आशीष सूद को प्रभारी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details