नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के कन्वीनर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के CAA और NRC मामले पर चुप्पी साधने को लेकर दिल्ली अंजुमन के अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने उन्हें जम कर निशाना बनाया और उनके इस व्यवहार को शर्मसार करने वाला बताया.
दिल्ली अंजुमन अध्यक्ष ने सीएए के विरोध में किया प्रदर्शन 'शर्मसार कर देने वाला है सीएम का व्यवहार'
ईटीवी भारत से बात करते हुए दिल्ली अंजुमन के अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि हिन्दू वोट बैंक की खातिर सीएम केजरीवाल सीएए और एनआरसी पर नहीं बोले, लेकिन उन्हें जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर दिल्ली पुलिस की ओर से की गई हिंसा पर बोलना चाहिए था. जेएनयू में भी छात्रों को हिंसा का निशाना बनाया गया. उस मामले पर भी केजरीवाल मौन रहे. हमे शर्म आती है उनके इस व्यवहार को देख कर.
'शिक्षकों को सलाम करता हूं'
उन्होंने कहा कि छात्रों ने पूरे देश को जगाने का काम किया है. मैं छात्रों और उनके शिक्षकों को सलाम करता हूं. जिन्होंने छात्रों को संविधान की सही समझ दी, ये छात्र देश का उज्ज्वल भविष्य है.