दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

​AIIMS Doctor Save Life: बच्चे के फेफड़े में फंसी सिलाई मशीन की सुई, एम्स के डॉक्टरों ने निकाला बाहर - बच्चे के फेफड़े में फंसी सिलाई मशीन की सुई

हाल ही में जब बच्चे को रक्तस्राव के साथ खांसी आने लगी तो उसका एक्सरे कराया गया, एक्सरे में जो चीज दिखाई दी, उसने हर किसी को हैरान कर दिया. बच्चे के फेफड़े में ढाई इंच की सुई घुसी हुई थी. AIIMS Delhi doctors perform complex surgery, Sewing Needle stuck in the childs lung

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2023, 12:20 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 1:53 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में धरती के भगवान ने 7 साल के बच्चे का जटिल ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी. 7 साल के इस बच्चे के फेफड़े में ढाई इंच की सुई घुसी थी. इस बारे में ना तो बच्चे को पता था और ना ही उसके परिजनों को. रक्तस्राव के साथ खांसी आने पर परिजनों ने आनन-फानन में उसे AAIMS में भर्ती कराया. और बाद में रेडियोलॉजिकल जांच से पता चला कि सिलाई मशीन की एक लंबी सुई बाएं फेफड़े में गहराई तक फंसी हुई थी. शुक्र है कि समय रहते इस बारे में पता चल गया और डॉक्टर्स ने जटिल ऑपरेशन कर बच्चे के फेफड़े से सुई निकाल दी.

बहरहाल, डॉ. विशेष जैन और डॉ. देवेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में सर्जिकल टीम ने बच्चे का जटिल ऑपरेशन किया. डॉक्टर विशेष जैन ने बताया कि सुई फेफड़े के भीतर इतनी गहराई तक मौजूद थी कि उसे निकालना काफी चुनौती भरा था. लेकिन करीब आधे घंटे चले ऑपरेशन के बाद उसे निकाल दिया गया. ऑपरेशन के बाद कुछ टांके लगाए गए हैं. जिसके बाद बच्चे को आईसीयू में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर है.

वहीं, डॉक्टर विशेष जैन का कहना है कि हर महिने उनके पास बच्चों द्वारा कुछ न कुछ निगलने के 150 से अधिक मामले आते हैं. लेकिन ये मामला सबसे अलग था क्योंकि बच्चे के फेफड़े में सुई ज्यादा अंदर तक घुसी हुई थी कि इसे निकालना काफी चुनौती भरा था.

गौरतलब है कि छोटे बच्चों के पास में किसी भी तरह की छोटी चीजें छोड़कर नहीं जानी चाहिए. ऐसे में कई बार कुछ ऐसा हो जाता है कि इंसान को जिंदगी भर के लिए पछताना पड़ जाता है.

Last Updated : Nov 4, 2023, 1:53 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details