दिल्ली

delhi

Parks In Delhi: खूबसूरती बिखेर रहा DDA का पार्क, लोग बिता रहे फुर्सत के पल

By

Published : Mar 7, 2023, 10:20 AM IST

पार्क आम लोगों के जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. पार्क में आकर लोग खुद को प्रकृति से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. रंग-बिरंगे खिले फूलों को देख कर उनके चेहरे भी खुशी से खिल उठते हैं,

खूबसूरती बिखेर रहा DDA का पार्क
खूबसूरती बिखेर रहा DDA का पार्क

खूबसूरती बिखेर रहा DDA का पार्क

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए पार्क उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, जहां वो स्वास्थ्य लाभ के अलावा अपने प्रियजनों के साथ कुछ हंसी-खुशी के पल बिताने के लिए पहुंचते हैं. वहीं बच्चों के लिए उछल-कूद और मौज-मस्ती के लिए घर के पास होने वाली पसंदीदा जगहों में से पार्कों का स्थान पहला आता है. दिल्ली के हर इलाके में लोगों के लिए पार्क बनाया गया है, क्योंकि उन्हें पार्क की हरियाली और सुंदरता के बीच वो सुकून महसूस हो पाता है, जो उन्हें कहीं और नहीं मिल पाता है.

खूबसूरती बिखेर रहा DDA का पार्क

DDA का पार्क बना लोगों का दूसरा घर: तस्वीरें द्वारका के सेक्टर 11 स्थित दीनबंधु सी एफ एंड्रयूज, डीडीए पार्क की हैं, जिनमें पेड़ों को ट्रिम कर के बढ़िया आकार दिया गया है. हर तरफ रंग-बिरंगे और खूबसूरत फूल खिले रहते हैं. लोगों के बैठने और बच्चों के खेलने आदि के लिए झूले लगे हुए हैं. 6 एकड़ में फैले इस पार्क का पिछले साल 15 अगस्त को ही नामकरण किया गया था. 13 आवास समितियों के बीच ये इकलौता पार्क है, इसलिए यहां सुबह और शाम के वक़्त लोगों की काफी भीड़ रहती है. खास बात ये है कि इतनी संख्या में लोगों के पार्क में पहुंचने के बाद भी, ना तो रख-रखाव को लेकर कोई कोताही बरती जाती है, और ना ही सफाई में कोई लापरवाही नजर आती है.

यही वजह है कि पार्क की सफाई, सुंदरता और सुविधाओं ने लोगों को इस प्रकार मोहित कर रखा है कि अपने खाली समय में लोग, खासकर रिटायरमेंट ले चुके वरिष्ठ नागरिक और बच्चे यहीं आना पसंद करते हैं और इस पार्क में आकर लोग खुद को प्रकृति से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. रंग-बिरंगे खिले फूलों को देख कर उनके चेहरे भी खुशी से खिल उठते हैं, और फिर वो उन खूबसूरत पलों और अपने मुस्कुराते चेहरे को कैमरे में कैद करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. दिन भर यहां पर लोग सेल्फी लेते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें:Holi 2023: मीनाक्षी लेखी के होली मिलन समारोह में विदेशी राजदूतों ने जमकर लगाए ठुमके

पार्क से लोगों के जुड़ाव को इस बात से समझा जा सकता है कि डीडीए द्वारा मेंटेन किए जा रहे इस पार्क की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए आसपास के वरिष्ठ नागरिक भी अपना योगदान देते हैं. पार्क में बिछी मखमली हरी घास पर अपनी फैमिली के साथ लोग आनंद और सुकून के पल बिताते हैं. यहां आने वाले लोगों ने बताया कि वो कई पार्कों में जा चुके हैं पर इस पार्क के जैसी सुंदरता, सफाई और सुविधाएं कहीं नहीं देखी. लोगों के बैठने के लिए बेंचे, बच्चों के खेलने और पीने के पानी आदि जैसी सुविधा भी यहां उपलब्ध हैं. जानकारी के अनुसार छुट्टियों के दिनों के अक्सर लोग अपनी फैमिली के साथ यहां पिकनिक मनाते और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का ये पार्क दिल्ली के पार्कों के लिए एक मिसाल और लोगों को सुकून देने वाला साबित हो रहा है.

ये भी पढ़ें:SC Refuses Plea : एनडीए में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण की मांग वाली याचिका खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details