नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए पार्क उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, जहां वो स्वास्थ्य लाभ के अलावा अपने प्रियजनों के साथ कुछ हंसी-खुशी के पल बिताने के लिए पहुंचते हैं. वहीं बच्चों के लिए उछल-कूद और मौज-मस्ती के लिए घर के पास होने वाली पसंदीदा जगहों में से पार्कों का स्थान पहला आता है. दिल्ली के हर इलाके में लोगों के लिए पार्क बनाया गया है, क्योंकि उन्हें पार्क की हरियाली और सुंदरता के बीच वो सुकून महसूस हो पाता है, जो उन्हें कहीं और नहीं मिल पाता है.
DDA का पार्क बना लोगों का दूसरा घर: तस्वीरें द्वारका के सेक्टर 11 स्थित दीनबंधु सी एफ एंड्रयूज, डीडीए पार्क की हैं, जिनमें पेड़ों को ट्रिम कर के बढ़िया आकार दिया गया है. हर तरफ रंग-बिरंगे और खूबसूरत फूल खिले रहते हैं. लोगों के बैठने और बच्चों के खेलने आदि के लिए झूले लगे हुए हैं. 6 एकड़ में फैले इस पार्क का पिछले साल 15 अगस्त को ही नामकरण किया गया था. 13 आवास समितियों के बीच ये इकलौता पार्क है, इसलिए यहां सुबह और शाम के वक़्त लोगों की काफी भीड़ रहती है. खास बात ये है कि इतनी संख्या में लोगों के पार्क में पहुंचने के बाद भी, ना तो रख-रखाव को लेकर कोई कोताही बरती जाती है, और ना ही सफाई में कोई लापरवाही नजर आती है.
यही वजह है कि पार्क की सफाई, सुंदरता और सुविधाओं ने लोगों को इस प्रकार मोहित कर रखा है कि अपने खाली समय में लोग, खासकर रिटायरमेंट ले चुके वरिष्ठ नागरिक और बच्चे यहीं आना पसंद करते हैं और इस पार्क में आकर लोग खुद को प्रकृति से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. रंग-बिरंगे खिले फूलों को देख कर उनके चेहरे भी खुशी से खिल उठते हैं, और फिर वो उन खूबसूरत पलों और अपने मुस्कुराते चेहरे को कैमरे में कैद करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. दिन भर यहां पर लोग सेल्फी लेते नजर आते हैं.