नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) बोर्ड की बैठक हुई. जिसमें वर्ष 2023-24 के लिए डीडीए के 7643 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई. बैठक में राजधानी के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ हराभरा और पर्यावरण के अनुकूल बनाने पर जोर दिया गया. बजट में तीसरे रिंग रोड के निर्माण, नरेला, द्वारका और रोहिणी का विकास, यमुना के डूब क्षेत्र के पुनर्विकास और ईडब्ल्यूएस फ्लैट के निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया गया है.
डीडीए ने भूमि के विकास, नए बुनियादी ढांचे विकसित करने और मौजूदा बुनियादी ढांचे के रखरखाव के लिए 3,314 करोड़ रुपये की बजट राशि प्रस्तावित की है. जिसमें सड़क, सीवेज, जलापूर्ति, बिजली की लाइनें और जल निकासी शामिल है. इसका फायदा नरेला, द्वारका और रोहिणी क्षेत्र के लाखों लोगों को मिलेगा. वहीं मेट्रो फेज चार के लिए 350 करोड़ रुपये और लैंड यूज चेंज की मंजूरी देने के साथ ही यमुना रिवर फ्रंट के विकास की योजना बनाई गई है.
इसे मिली मंजूरी:बैठक में द्वारका स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी परिसर के 7 एकड़ में से 2 एकड़ में टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर, कम्युनिटी हॉल, रीक्रिएशन हॉल और लाइब्रेरी आदि बनाने को मंजूरी दी गई है. साथ ही द्वारका के सेक्टर 19बी में पीपीपी मॉडल पर एक मल्टी स्पोर्ट्स अरेना का निर्माण किया जाएगा. वहीं राजधानी के सभी 15 स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स , 3 मिनी स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स और दो गोल्फ कोर्स के मेंटेनेंस के लिए 178 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है.