दरियागंज पुलिस ने इलाके में सक्रिय एटीम लुटेरों को किया गिरफ्तार नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के दरियागंज स्थित नेताजी सुभाष मार्ग स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम में पैसे जमा करने गये शख्स के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. सेंट्रल जिला पुलिस ने दरियागंज के नेताजी सुभाष मार्ग स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन से लूटे गये रुपये औऱ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह दिल्ली के गणेश नगर निवासी अमित कपूर दरियागंज के एक्सिस बैंक की एटीम में 14800 की नकद राशि जमा करने गए. एटीएम में रुपये जमा होते ही एटीम मशीन बंद हो गई और अमित सकते में आ गए. इतने में एक लड़का एटीम मशीन के अंदर घुसता है और कुछ ट्रांजेक्शन करने का नाटक करता है. इसके बाद वह लड़का बाहर निकल कस्टमरकेयर को फोन करने का ड्रामा करता है. जब अमित कुमार बाहर एक्सिस बैंक की शाखा में कंप्लेन करने के लिए जाते हैं तो बाहर एक और लड़के को स्कूटी पर देखने के बाद उन्हें कुछ गड़बड़ होने का शक होता है. जब वह वापस एटीएम मशीन के पास लौटते हैं तो देखते हैं कि उनमें से एक लड़का एटीएम मशीन को खोलने की कोशिश कर रहा है. अमित को देखते ही वह लड़का रुपये लेकर फरार हो गया. मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला किया.
सेंट्रल जिला डीसीपी के निर्देश पर एसीपी गुरचरण की देखरेख में एसएचओ दरियागंज की अगुवाई में 7 सदस्यीय टीम का गठन कर तफ्तीश शुरू की।
पुलिस ने शिकायत कर्ता अमित कपूर को साथ लेकर दरियागंज इलाके में सादी वर्दी में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. शाम को ही एक्सिस बैंक के पास ही आरोपियों को देखा गया. लेकिन पुलिस को देख सभी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों को पीछा कर दबोच लिया.
पकड़े गए एटीएम के लुटेरों में एहसान (24) व मोहम्मद शनिब को पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों आरोपियों से तीन रिमोट और 14 हजार आठ सौ रुपये नकद बरामद किए. पुलिस की पूछताछ में इन्होंने अपने दो और साथियों का नाम अनस (20) और अज़ीम अली उर्फ मोंटी के बारे में जानकारी दी. इन सभी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
ऐसे देते थे लूट को अंजाम.....
पकड़े गए आरोपियों में एहसान मेवाती गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. यह चांदनी चौक में इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले अनस के संपर्क में आया जो किसी भी मशीनरी की बिजली संबंधी समस्याओं का मास्टर बताया जाता है. वह रिमोट कंट्रोल के जरिये मशीनो को बंद और चालू करने में माहिर है. ये चारों आसपास के इलाकों के एटीएम मशीन के नजदीक घूमते रहते थे और लोगों के पैसा जमा करने पर नजर रखते थे. इस तरह ये सभी मशीन को बंद कर देते थे और बाद में स्क्रू ड्राइवर की मदद से एटीएम मशीन की ट्रे खोलकर पैसे निकाल लेते थे.
इसे भी पढ़ें:Fight Outside Mall: नोएडा में मॉल के गार्डों ने की व्यक्ति के साथ मारपीट, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार